ममता पंवार का नया गीत रिलीज, मिल रहा रिकॉर्डतोड़ प्यार, आप भी देखें

0
578

उत्तराखंड की चर्चित गायिका ममता पंवार अपने नए नए गीतों से श्रोताओं का मनोरंजन करती रहती हैं,कई सुपरहिट गीत दे चुकी ममता हर बार श्रोताओं की उम्मीदों पर खरी उतरती हैं, और अब इसी कड़ी में ममता पंवार और युवा गायक युवराज पैन्यूली का नया गीत रिलीज हुआ है l 

यह भी पढ़े : एकांतवास में रहीं मिस यूनिवर्स हरनाज, गंगा किनारे योग-ध्यान से पाई नई ऊर्जा

जी हां आपको बता दें Bagri Production House बागरी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ‘Gailya Sanjana’गीत वीडियों फॉर्मेट में रिलीज़ हुआ है,गीत को Kailash Painuly के द्वारा लिखा गया है और इसे ममता पंवार  एवं युवराज पैन्यूली ने गाया है, इस गीत में युवराज पैन्यूली के साथ Sakshi Bangura ने शानदार अभिनय किया है साथ ही Diwan Singh Panwar के द्वारा इस गीत संगीत दिया गया है।

यह भी पढ़े : शुभमन गिल बने नेशनल क्रश,क्यूट फैन बोली टिंडर मैच करवा दो

ममता पंवार उत्तराखंड की उभरती हुई गायिका हैं जिन्होंने कई बेहतरीन गीतों को आवाज दी है,और इस गीत में भी गायिका अपनी सुरुली कंठ ने धूम मचा दी है l साथ ही बताते चले ममता इससे पहले छळ कपट फेम केशर पंवार के साथ भी तुम विदेश मा गीत में अपनी आवाज दे चुकी हैं l

गीत अभी रिलीज़ ही हुआ है और श्रोताओं को खूब पसंद भी आ रहा है आप भी सुनिए और अपनी राय जरूर दें।

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।