ममता पंवार के नए गीत ‘महिमा गढ़वाल की’ ने दर्शकों को रोने पर किया मजबूर, यहां देखें……

0
ममता पंवार के नए गीत 'महिमा गढ़वाल की' ने दर्शकों को रोने पर किया मजबूर, यहां देखें......

उत्तराखंडी गायिका ममता पंवार (Mamta Panwar) की मधुर आवाज में आया गीत’महिमा गढ़वाल की’ लगातार दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है जिसे ममता पंवार ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब पेज से जारी किया गया है l जो की रिलीजिंग से ही बाद से ही दर्शकों की जुबां पर चढ़ा हुआ है l 

यहां भी देखें जबरदस्त रैपिंग के साथ आया आइशा का नया गीत ‘सौ श्रृंगार’

ममता पंवार उत्तराखंड संगीत जगत की जानी-मानी गायिकाओं में से है जिनकी गायिकी को दर्शक खूब पसंद करते हैं और अब उनके नए गीत ‘महिमा गढ़वाल की’ को  खूब पसंद किया जा रहा है l और उनके हर गीत की भातिं इस गीत को भी दर्शक द्वारा भरपूर प्यार मिल रहा है l चंद घंटो में ही इस गीत ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और उनके इस मनमोहक गीत ने दर्शकों को रोने पर मजबूर कर दिया है l

यहां भी देखें सोशल मीडिया पर अलग ही तबाही मचा रहा MR.UK का न्यू सॉन्ग, आप भी देखें।

आपको बता दें कि ‘देव भूमि’ के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड अपनी खूबसूरती, शांत वातावरण और मनमोहक दृश्यों के लिए जाना जाता है. इस जगह को उत्तर भारत में स्थित एक बेहद ही खूबसूरत और शांत पर्यटन केंद्र भी माना जाता है. पृथ्वी का स्वर्ग कहलाए जाने वाले उत्तराखंड में झील-झरने, हिमालय, मनोरम वादियों और तालों का दृश्य देखने को मिलता है जिसका जिक्र ममता पंवार ने अपने इस मनमोहक गीत में बखूबी से किया है l

यहां भी देखें विवादों में घिरा ‘मासूम सवाल’ फिल्म का पोस्टर, सिगरेट से लेकर सैनिटरी पैड तक छपे जा रहें है भगवान

आपको बता दें कि ममता पंवार ने इस खूबसूरत गीत में उत्तराखंड की सस्कृति का बारीकी से वर्णन किया है l गीत के शब्द शब्द में ममता ने यहां की हसीन वादियों का जिक्र किया है यहां के वीर सपूतों के बलिदान का वर्णन बखूबी किया है l ममता के इस गाने में Lyrics maahi negi द्वारा लिखें है जिसमें संगीत pankaj bharti द्वारा संभाला गया है l

यहां सुने पूरा गीत 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version