ममता पंवार और बलदेव चानीपाल की जुगलबंदी में नया गीत Hey Sathini रिलीज हो गया है, Deep Himaliyan Films के यूट्यूब चैनल से इस गीत को जारी किया गया है, जिसका दर्शक खूब आनंद ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दर्शकों को खूब भा रहा ‘मेरा सौंजडूया’ गीत, अर्पित और सोनिया की जमकर हो रही तारीफ।
उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में Mamta Panwar एक ऐसा नाम है, जिन्होंने बेहद कम समय में ही दर्शकों के दिलों को जीत लिया, आज अगर उनकी फैन फॉलोइंग की बात की जाए तो ममता अच्छे खासे लोगों को भी मात देती हैं, उनकी आवाज की मिठ्ठास हर गीत को खास बना देती है, और यही वजह है कि लोग उनके गीतों को पसंद करते हैं, और अब उनके नए गीत हे साथिणी की भी लोग जमकर तारीफ कर रहें हैं.
यह भी पढ़ें: हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रोहित भंडारी के नए गीत ‘बोल मन मोहिनी’ ने उड़ाई दर्शको की नींद
इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें ममता और Baldev Chanipal अपने गीत पर झूमते नजर आ रहे हैं, इन्हीं के साथ प्रशंसक भी उनके इस गीत का खूब आनंद ले रहे है, बता दें यह गीत प्रेमी-प्रेमिका की कहानी पर हैं, जिसमें वे अलग होने के दुख को बता रहे हैं, कई ऐसे कपल होते हैं जो अपने परिवार की वजह से चहकर भी एक दूजे के नहीं हो पाते, इसी दुख को यह गीत दर्शा रहा है, जिससे आप में कई लोग जरुर रिलेट करते होंगे, इस गीत के बारे में इतना सुनकर आपका भी मन इस गीत को सुनने का जरूर कर होगा, तो इंतजार किस बात का आप तुरंत Deep Himaliyan Films के यूट्यूब चैनल पर जाकर इस गीत का आनंद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: लंबे समय बाद ‘तेरी माया’ गीत से विजय भारती ने स्क्रीन पर की वापसी
इसे संगीत सुरेंद्र कोहली ने दिया है, मिक्सिंग मास्टरिंग की जिम्मेदारी विपिन सकलानी ने संभाली है, कैमरा वर्क राम कौशल ने किया है, वा प्रोड्यूस दीपा मेंगवाल ने किया, को प्रोड्यूस कृष्णा कोठियाल, ममता सिंधवाल द्वारा किया गया है, इस खूबसूरत गीत को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, इसके कंमेट बॉक्स में दोनों गायिको की आवाज की प्रशसंक खूब वाह- वाही कर करे हैं.
यहां देखें पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।