सामने आई ममता आर्य और नंदकिशोर की इनकम, देखकर हैरान फैंस

0
553
सामने आई ममता आर्य और नंदकिशोर की इनकम, देखकर हैरान फैंस

बेरोजगारी की मार झेलते उत्तराखंड के युवाओं के दर्द को दिखलाते कई पहाड़ी गीत आपने अब तक जरूर सुने होंगे, युवाओं के दूरदर्शा को सभी के सामने रखने का यह प्रयास गायिकों द्वारा चरम पर है, ऐसा ही एक प्रयास नए कुमाऊनी गीत ‘इनकम’ में किया गया है, जिसे बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है.

यह भी पढ़ें: कमर झुकीगे गीत रिलीज, कमल के साथ ममता आर्य ने छेड़े सुर

यहां हम बात कर रहे हैं, ममता आर्य वा नंदकिशोर पांडे की आवाज में रिलीज हुए नए गीत INCOME की, जिसमें दोनों गायिकों ने उत्तराखंड में बेरोजगारी को गीत के माध्यम से सभी के बीच रखा इस गीत को आर्कषक बनाने के लिए भले ही इसे हास्य रूप दिया गया हो लेकिन यह अपने आप में बड़ा विषय है, गीत में दिखाया गया है कि किस तरह पति अपनी पत्नी के सामने बेरोजगारी का रोना रो रहा है, दूसरी तरफ पत्नी अपने पति को कमाने के लिए कहती है.

यह भी पढ़ें: नए गीत से दिल जीत ले गए धनराज शौर्य, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

गीत के टाइटल से ही आप इस गीत का अंदाजा लगा चुके होंगे, बाकी पूरे गीत का आनंद आप Nand Kishore Pandey के ऑफिसियल यूट्यूब पर जाकर ले सकते हैं, गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है, ममता और नंदकिशोर ने इस गीत को बखूबी गाया है जिसे उनके चाहने वालों ने खूब पसंद किया, राजू का लिखा यह जबरदस्त गीत है, दीपक कांडपाल ने इसका संगीत तैयार किया है, इनकम का फिल्मांकन धीरज पांडे ने किया है जिसके संपादक Khima Kapil रहे हैं.

यहं देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।