उत्तराखंड दिन प्रतिदिन अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड के निर्माताओं को अपनी तरफ आकर्षित करता जा रहा है. यहाँ हर महीने २ से ३ फिल्मों की शूटिंग की जा रही है जिससे लोकल फिल्म विधा से जुड़े कलाकारों और टेक्नीशियन को भी लाभ प्राप्त हो रहा है| आजकल ऋषिकेश और तीर्थ नगरी हरिद्वार में टी पी सविता शूटिंग चल रही है|
पी एम मोदी 11 को होगी रिलीज़ कोर्ट की हरी झंडी लेकिन अभी भी संशय बना हुवा है |
बॉलीवुड की हॉट बाला मल्लिका शेरावत आजकल उत्तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार में शूटिंग टी पी सविता की शूटिंग में ब्यस्त हैं| मल्लिका सोशल मीडिया अकाउन्ट्स पर अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. फिल्म के लाइन प्रोडूसर पूरन थापा ने हिलीवुड न्यूज़ को बताया कि इस फिल्म में मल्लिका मुख्य भूमिका में हैं। और ये फिल्म कॉलेज लाइफ पर आधारित है कुल मिला कर कहा जा रहा है कि फिल्म काफी मसालेदार होने वाली है |
टी पी सविता के डायरेक्टर अभय छाबरा हैं| फिल्म में स्टार कास्ट मल्लिका के साथ रजत कपूर, सुप्रिया सुले हैं. श्रेयश तलपडे भी यूनिट को ज्वाइन करने वाले हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में उत्तराखंड के दीपक बंगवाल और अभिषेक मेंदोला भी दमदार भूमिका में नज़र आने वाले हैं |
देखें विडियो |
Early morning shoots , uffff #mondayblues pic.twitter.com/EGKTWqRa6r
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) April 8, 2019
विडियो :
Shoot diaries ???????? #SundayMorning pic.twitter.com/Tp0x7PuVvy
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) April 7, 2019