बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के भाई और एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए है, खबरों की मानें तो अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान बतौर स्टारकिड अपना डेब्यू कर रहे हैं. उनकी पहली फिल्म वो अपने पापा के साथ करने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगेगा चंद्र ग्रहण, भूलकर भी ना करें ये काम
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान भी अब बॉलीवुड में एक स्टारकिड के तौर पर एंट्री मारने वाले हैं. इसी के साथ अब सुहाना खान, न्यासा देवगन और अनन्या पांडे की तरह अरहान भी फिल्में करने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी के मामले में बुरी फंस गई हरियाणवी डांसर सपना चौधरी
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के भाई और एक्टर अरबाज खान इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए है। उन्होंने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में ‘दबंग 4’ को लेकर को काफी अपडेट्स दिए है, बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इसके अलावा अरबाज खान एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके बारे में जानने के बाद उनके फैंस को काफी खुश होने वाली है। अरबाज खान ने अपने बेटे अरहान खान के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में जानकारी दी है, इंटरव्यू के दौरान अरबाज ने बताया कि उनके बेटे ने हाल ही में करण जौहर के साथ एक प्रोजेक्ट में काम किया था और वो अपनी अगली फिल्म में अपने पापा के साथ काम करेंगे. मैं अगले महीने उसके आने और मेरी फिल्म में काम करने को लेकर एक्साइटेड हूं, क्योंकि वो फिल्म मेकिंग सीखना चाहता हैं.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।