एक साल पहले हुई थी मेजर विभूति की शादी | उत्तराखंड का एक और लाल वीर गति को प्राप्त – नमन

0

उत्तराखंड के लिए एक और दुखद खबर आ रही है, पुलवामा में लगातार आतंकियों सेना के बीच मुठभेड़ जारी है. इसमें अब तक जैश के कई आतंकी ढेर हो चुके हैं. इसे मुठ भेद में सेना के 3 जवान और एक मेजर भी शहीद हो गए हैं.मेजर ढौंडियाल जम्मू-कश्मीर में 55 राष्ट्रीय राईफल में तैनात थे

वीर गति को प्राप्त होने वाले मेजर देहरादून के नैस्विला रोड के रहने वाले हैं. शहीद मेजर की पिछले वर्ष अप्रैल में शादी हुई थी. अभी दांपत्य जीवन को साल् भी नहीं हुवा था कि परिवार की साड़ी खुशियाँ मातम में मिल गयी. मेजर विभूति मूलतः पौड़ी जिले के बैजरों गाँव के रहने वाले हैं. इसके साथ ही वो तीन बहनों के अकेले भाई थे. जैसे ही यह खबर आई उनके परिवार और पूरे उत्तराखंड में मातम सा छा गया है. आज ही मेजर चित्रेश बिष्ट का अंतिम संस्कार हुवा है और तभी यह दुखदायी समाचार ने लोगों को झंकझोर करने वाला आ गया.

हिलीवुड न्यूज़ मेजर विभूति की शहादत को नमन करता है |

Exit mobile version