उत्तराखंड संगीत जगत जहां कलाकारों वा गीतकारों की कोई कमी नहीं है, जिनकी चमक आए दिन विस्फोट होते गीतों में नजर आ ही जाती है, आए दिन एक से बढ़कर एक जबरदस्त डीजे गीत रिलीज होते हैं, इनमें से कुछ गीत ऐसे होते हैं जो एक नजर ही दर्शकों को भा जाते हैं, ऐसा ही एक गीत ‘मै लोंडा छू पहाड़ी’ बना, डीजे धुन पर तैयार यह गीत लोगों को खूब थिरका रहा है.
यह भी पढ़ें: बरसात के मौसम में रिलीज हुआ यह दर्द भरा गीत जो आपके दिल को छू जाएगा
Kabhi Rawat producation से नया धमाकेदार कुमाऊनी गीत रिलीज हुआ है, जिसे ऑडियो फार्मेट में जारी किया गया है, इस गीत को गणेश चन्द्र ने स्वर दिए हैं, देवेश रावत इसके म्यूजिक डायरेक्टर रहे हैं, डीजे धुन पर तैयार यह गीत बेहद जबरजस्त है, मै लोंडा छू पहाड़ी नाम से इस गीत को दर्शकों के बीच लाया गया है, जिसने आते साथ ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही हिट हो गया सूर्यापाल का ये गीत, लाखों बार देखा गया वीडियो
दर्शकों की डीजे गीतों की पसंद को देखते हुए इस गीत को बनाया गया है, जो आपके हर फंक्शन में चार चांद लगाने वाला है, वहीं बता दें कभी रावत इस गीत के निर्माता रहे हैं, पंकज लोहिया द्वारा गीत को संपादित किया गया है, बेहद कम समय में यह गीत लोगों से बेशुमार प्यार पा रहा है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।