मणिपुर कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का बड़ा एक्शन

0
मणिपुर कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का बड़ा एक्शन

मणिपुर में लगभग तीन महीने से हिंसा चल ही रही है, जिसमें अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है, और भारी संख्या में लोग इस हिंसा से प्रभावित हुए, लेकिन इस पूरे मामले में कुछ घटनाएं ऐसी भी सामने आई जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है.

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी, इस आफत की घड़ी में लोग रहें सावधान

मणिपुर से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाया जा रहा है, उनका यौन शोषण किया जा रहा है, वीडियो के वायरल होने के बाद हंगामा बरपा है और अब इस मामले में एक्शन की मांग होने लगी, अब पूरे घटनाक्रम का मुख्य आरोपी बताया जा रहा एक शख्स गिरफ़्तार किया गया है, जानकारी के मुताबिक शख़्स की पहचान के बाद आज सुबह उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है, गिरफ़्तार युवक का नाम हुइरेम हेरोदास मैतेई (32 वर्ष) है और वह पेची अवांग लीकाई इलाके का है.

यह भी पढ़ें: सभी को ज्ञान देने वाले संत अमोघ दास पर लगा बैन, जानिए पूरा मामला

महिलाओं के साथ हुई इस बर्बरता पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरा हृदय क्रोध और पीड़ा से भरा हुआ है, मणिपुर की घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है, गुनाह करने वाले कितने हैं, कौन हैं, वो अपनी जगह है, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है, 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है, पीएम मोदी ने आगे कहा, मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसे माफ नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: इतिहास रचने को तैयार भारत,आज लॉन्च होगा चंद्रयान-3

यह वीडियो सामने आने के बाद इलाके में तनाव फैल गया है,अधिकारियों की माने तो जानबूझकर कूकी समुदाय के विरोध प्रदर्शन के एक दिन पहले इस वीडियो को वायरल किया गया ताकि समुदाय की दुर्दशा को उजागर किया जा सके इस वीडियो में महिलाओं को नग्न अवस्था में दर्शाया गया है, वीडियो में पुरुष पीड़ित महिलाओं से लगातार छेड़छाड़ करते दिखाई दे रहे हैं, इन महिलाओं को बंधक बनाया गया है और वो लगातार गुहार लगा रही हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं पुलिस का कहना है कि हथियारबंद बदमाशों की तलाश की जा रही है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version