‘भामा मेरी‘ गीत की अपार सफलता के बाद संगीत जगत में अपनी आवाज से पहचान बनाने वाले अमित खरे की आवाज में रिलीज हुआ नया गीत Preet Ki Reet दर्शकों की पसंद बन रहा है, सोशल मीडिया पर उनका यह गीत अलग ही माहौल बनाए हुए है.
यह भी पढें:मीना राणा की आवाज में ‘शरम कर उम्र की’ गीत हो रहा वायरल, आप भी देखें वीडियों
अपने फैंस के लिए लगातार शानदार ट्रैक लेकर आने वाले अमित खरे अपने गीतों से अक्सर लोगों के दिलो को छू जाते हैं, और ऐसा ही कुछ उनके नए गीत ‘प्रीत की रीत‘ में भी देखने को मिल रहा है, अमन उनियाल के लिखे इस गीत को अमित खरे ने अपनी आवाज से सजाया, कंपोजिशन वर्क भी अमित द्वारा ही किया गया है, विनोद चौहान के संगीत ने इस गीत की शोभा बढ़ाई.
यह भी पढ़ें: रिलीजिंग के कुछ ही घंटों मे इंटरनेट पर छाया नया धमाकेदार गीत ‘मोंटी चचा’, आप भी देखें
Preet ki Reet गीत में आपको आकाश नेगी के साथ रूचि रावत की जोड़ी देखने को मिलेगी, दोनों वीडियो में एक साथ जबरदस्त दिख रहे हैं, इनके रोमांस ने वीडियो में चार चांद लगाए, अमित की आवाज के साथ दोनों कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों को पूरे वीडियो में आखिरी तक बने रहने पर मजबूर किया, गीत का हर एक शब्द श्रोताओं को खूब भा रहा है, UK FILMS STUDIO से इस गीत को जारी किया गया, कोरियोग्राफी से लेकर डायरेक्शन का कार्य Abbu Rawat ने किया है, जिसे प्रोड्यूस Guddi Sati और Mukesh Sati द्वारा किया गया है.
यहां देखे पूरा वीडियो
हिलीवुड न्यूज़ से और भी बेहतर जुड़ने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब कर लीजिए।