अमित खरे की आवाज में जादू, दिल छू देने वाला लव सॉन्ग किया रिलीज

0

जिस तरह से गर्मी के मौसम में मानसून का आना बेहद आनंद देता है, उसी तरह डीजे सॉन्ग के बीच लव सॉन्ग्स दिल को एक सूकून सा देते हैं, लोगों द्वारा लव सॉन्ग्स को काफी पसंद किया जाता है, भई इन गीतों की खासियत यह होती है की अगर आप किसी भी लव सॉन्ग को उठा के देख लो तो आपको ऐसा महसूस होगा की यह गीत आपकी लाइफ से ही रिलेट करता है, यह गीत दर्शकों को तेजी से कनेक्ट भी कर लेते हैं, और ऐसा ही कुछ अब एक नए लव सॉन्ग ‘tanha’ में  भी देखने को मिला l 

यह भी पढ़े : पहाड़ की और खींचता फौजी ललित का नया गीत जारी, हर बार की भांति बटोरी सुर्खियां

उत्तराखंड की बात करें तो यहां इन दिनों डीजे गीतों की भरमार है, आए दिन यहां कोई न कोई डीजे सॉन्ग रिलीज होते हैं, लेकिन इन डीजे गीतों के बीच बेहद कम हिंदी बॉलीवुड लव सॉन्ग यहां रिलीज होते हैं, जिनमें से कुछ गीत दर्शकों की जुंबा पर चढ़ जाते हैं, जिनमें से एक नाम है अब हाल ही में जारी हुए नए सॉन्ग ‘tanha‘ का शामिल हो गया है l जिसे सुन कोई भी कपल प्यार में मदहोश हो जाएगा और प्यार की भावनाएं अपने प्रेमी के लिए लगातार बढ़ जाएगी l

यह भी पढ़े : वेडिंग सीजन रिलीज हुआ नया धमाकेदार गीत CHORI SIMRAN, वीडियो हो रहा वायरल

 उत्तराखंडी गायक अमित खरे की आवाज में गीत ‘tanha’ को जारी किया गया है,अमित की आवाज में अब तक कई सॉन्ग आए जिनमें से अधिकतर लव सॉन्ग हैं, और अमित के इस गीत की खासियत की बात करें तो इस गीत को पूरे बॉलीवु़ड लव सॉन्ग्स पैटर्न में तैयार किया गया है, गीत में अमित खरे की आवाज ने मानों एक पल में सभी को इस गीत में खोने पर मजबूर कर दिया हो, तो वहीं वीडियो में फिल्माएं गए खूबसूरत लोकेशन ने तो गीत को चार चांद ही लगा दिया,VR MUSIC PRODUCTION के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से इस गीत को जारी किया गया है, जिसमें खूबसूरत संगीत VIKAS RAYALने दिया है , और अब लगातार कंमेट बॉक्स में दर्शकों द्वारा गीत और संगीत की जमकर तारीफ हो रही है l
यह भी पढ़े : गढ़वाली ‘पधनी जी’ फीचर फिल्म का टीज़र लॉन्च, जानिए एक नजर में सब
इसी के साथ वीडियो में मौजूद मुख्य किरदार अरुण सिंह (ARUN SINGH) रूचि रावत (ruchi rawat ) के जबरदस्त एक्ट को देखकर तो एक पल आपको यह सब सच लगने लगेगा और अपना प्रेम याद आने लगेगा, दोनों वीडियों में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं, उनके एक्सप्रेशन, ने सॉन्ग के कॉन्सेप्ट को बखूबी से प्रस्तुत  है जिनमें उनका साथ RAJESH JOSHI ने भी दिया l वही NAGENDRA PRASAD के जबरदस्त एडिटिंग के बीच एकतरफा फिल्मांकन ने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है l
यहां सुने गीत –

 

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ

Exit mobile version