जिस तरह से गर्मी के मौसम में मानसून का आना बेहद आनंद देता है, उसी तरह डीजे सॉन्ग के बीच लव सॉन्ग्स दिल को एक सूकून सा देते हैं, लोगों द्वारा लव सॉन्ग्स को काफी पसंद किया जाता है, भई इन गीतों की खासियत यह होती है की अगर आप किसी भी लव सॉन्ग को उठा के देख लो तो आपको ऐसा महसूस होगा की यह गीत आपकी लाइफ से ही रिलेट करता है, यह गीत दर्शकों को तेजी से कनेक्ट भी कर लेते हैं, और ऐसा ही कुछ अब एक नए लव सॉन्ग ‘tanha’ में भी देखने को मिला l
यह भी पढ़े : पहाड़ की और खींचता फौजी ललित का नया गीत जारी, हर बार की भांति बटोरी सुर्खियां
उत्तराखंड की बात करें तो यहां इन दिनों डीजे गीतों की भरमार है, आए दिन यहां कोई न कोई डीजे सॉन्ग रिलीज होते हैं, लेकिन इन डीजे गीतों के बीच बेहद कम हिंदी बॉलीवुड लव सॉन्ग यहां रिलीज होते हैं, जिनमें से कुछ गीत दर्शकों की जुंबा पर चढ़ जाते हैं, जिनमें से एक नाम है अब हाल ही में जारी हुए नए सॉन्ग ‘tanha‘ का शामिल हो गया है l जिसे सुन कोई भी कपल प्यार में मदहोश हो जाएगा और प्यार की भावनाएं अपने प्रेमी के लिए लगातार बढ़ जाएगी l
यह भी पढ़े : वेडिंग सीजन रिलीज हुआ नया धमाकेदार गीत CHORI SIMRAN, वीडियो हो रहा वायरल
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ