तेजी से लोगों की पसंद बन रहा हे मधु गीत, हर फंक्शन की बन रहा रौनक

0
तेजी से लोगों की पसंद बन रहा हे मधु गीत, हर फंक्शन की बन रहा रौनक
उत्तराखंड संगीत जगत में इन दिनों डीजे गीतों की भरमार है, इसी कड़ी में नया धमाकेदार गीत Hay Madhu रिलीज हुआ है, गीत को Geet Ganga Production से जारी किया गया है, जिसे दर्शकों से फिलहाल अच्छी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें: Fair lovely पर बने इस पहाड़ी गीत ने मचाया धमाल, हंसकर लोट पोट हुए दर्शक
प्रोडक्शन ने हे मधु गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में पेश किया गया है, डीजे पैटर्न पर इस गीत को तैयार किया गया है, जो लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है, नवीन नेगी ने इस गीत को अपनी आवाज दी है जिनकी आवाज ने गीत में चार चांद लगाने का काम किया है.
यह भी पढ़ें: केशर अनिशा का ये गीत सोशल मीडिया पर वायरल,दर्शकों को अब वीडियो का इंतजार।
यह गीत सिर्फ आप सभी के मनोरंजन हेतु बनाया गया है, इसे ज्योति प्रकाश द्वारा संगीत दिया गया है, तो वहीं गीत का फिल्मांकन एंव संपादन पंकज डबराल ने किया है, जिसमें विजय पंत ने प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है, पूरे गीत का आनंद लेने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version