मनोरंजन से भरपूर गढ़वाली फिल्म Lya Thungaar “ल्या ठुंगार” यूट्यूब में रिलीज, काफी समय से था दर्शकों को इंतजार

0
1007

कोरोनावायरस के चलते उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा है ऐसे में घर में बैठने के लिए बहुत सारी फिल्में आपकी जेब में होनी चाहिए, आपको बता दें अभी हाल ही में गढ़वाली उत्तराखंडी फिल्म यूट्यूब में रिलीज हो चुकी है इसे S B V म्यूजिक कंपनी ने अपने चैनल से रिलीज किया है इस फिल्म का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का है, इस टाइम पर ल्या ठुंगार का रिलीज़ होना दर्शकों के लिये काफी मनोरंजक हो सकता है |

रामायण ने तोड़े सारे टेलीविजन TRP रिकॉर्डस, जबरदस्त रेटिंग के साथ नंबर 1

हाल ही में यूट्यूब में गढ़वाली फीचर फिल्म ल्या ठुंगार (Lya Thungaar) रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म तीन बारीकी से बुनने वाले भाइयौ पर केंद्रित है, जिन्होंने अपने जीवन में कठिन समय देखा है और चाहे जितना भी कम देखा हो, वे अपने आसपास के लोगों के लिए अच्छाई लाते हैं। एक दिन उन्हें जंगल के माफिया काली चरण उर्फ ​​काली साब द्वारा योजना के बारे में पता चलता है। काली चरण ने जंगल को नष्ट करने की योजना बनाई है। खबर सुनते ही तीनों भाई आगबबूला हो गए और उसके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया। लेकिन ये साधारण भाई कैसे समाज में बदलाव लाने का प्रबंधन करेंगे ये कहानी आपको फिल्म में देख कर ही पता चलेगी |

बेलन के डर से रितेश देशमुख धो रहे हैं घर में बर्तन – देखें वायरल विडियो

ल्या ठुंगार में उत्तराखंड के नामी कलाकारों ने काम किया है, फिल्म के मुख्य नायक संजय सिलोडी हैं और उनके साथ मोहिनी ध्यानी पटनी नायिका हैं. इसके साथ ही फिल्म में राजेश मालगुडी, मदन डुकलान, सुशीला रावत, सुमन गौड, दीपक व्यास जैसे प्रशिद्ध कलाकारों ने काम किया है, फिल्म के मुख्य विलेन की भूमिका में आप उत्तराखंड के कॉमेडी किंग राजेश जोशी को देख सकते हैं|

अजय देवगन के कारण तब्बू ने आज तक नहीं की शादी, जानें क्यों ?

फिल्म के लेखक व निर्देशक सुनील पटनी हैं साथ ही मोहिनी ध्यानी ने इस फिल्म का निर्माण किया है | फिल्म youtube में तेज़ी से वायरल हो रही रही है आप भी देखिए घर बैठे इस फिल्म को और आनंद लीजिये, मनोरंजन के इस ठुंगार की |