इस गढ़वाली वीडियो में दिखी बेहतरीन लव स्टोरी, देखें वीडियो

0
1770

O Meri Poonam

इस गढ़वाली वीडियो में दिखी बेहतरीन लव स्टोरी, देखें वीडियो

कमान सिंह तोपवाल का यूट्यूब में एक गढ़वाली गीत रिलीज हुआ है जिसमें उन्होंने एक बेहतरीन लव स्टोरी को दर्शाया है। इस गीत में आपको कमान सिंह तोपवाल के साथ- साथ संगीता ढौंडियाल की मधुर आवाज भी सुनने को मिलेगी। बामणी फेम नवीन सेमवाल के निर्देशन में यह गीत काफी अच्छा बना है उन्होंने इस गीत को अपने निर्देशन से और भी शानदार बनाया है।

आकांक्षा व साहब सिंह रमोला का हिंदी गीत ‘बेलेश्वर महादेव ‘हुआ रिलीज़, देखें वीडियो

यह भी देखें :-

इस गीत में अजय सोलंकी और पूनम राणा अभिनय की भूमिका में नजर आ रहे हैं।दोनों ने अपनी तरफ से इस वीडियो को बेहतरीन बनाने की पूरी कोशिश की है।साथ ही नवीन सेमवाल के निर्देशन ने इस गीत में चार चाँद लगा दिए। बबलू जंगली ने इस गीत का छायांकन किया है जिसमें उनकासाथ दिया है दीपांशु जंगली ने। तथा रज्जी गुसाई ने इसका संपादन किया है।

मेरो रंगीलो पहाड़ गीत की शूटिंग हुई पूरी, जल्द हार्दिक फिल्म से वीडियो होगा रिलीज़

इस गीत में संगीत रणजीत सिंह ने दिया जिसे रिकॉर्ड अश्वजीत ने किया है। गीत के लिरिक्स संजय रावत ने लिखे हैं। लोगों को इस गीत के लिरिक्स काफी पसंद आ रहे हैं। आप भी इस वीडियो को यहां देख सकते हैं।

वीडियो यहाँ देखें :-