म्यूजिशियन प्रिंस प्रताप की आवाज में रिलीज हुआ लव सॉन्ग,फ्लूट ले गया दिल

0

जाने माने म्यूजिशियन प्रिंस प्रताप की आवाज में न्यू पंजाबी लव सॉन्ग ‘Dil Di Gal’ रिलीज हुआ है l जिसने रिलीजिंग के बाद से ही यूट्यूब पर खूब धमाल मचाना शुरू कर दिया है l

यह भी पढ़े : जनवरी की इस ठंड मे Yash Mittal के ‘Husan Di Gal’ गाने ने बढ़ाई गर्मी, देखें वीडियो

जी हां आपको बता दें म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने नाम का डंका बजाने वाले प्रिंस प्रताप की आवाज में नया पंजाबी लव सॉन्ग ‘Dil Di Gal’ रिलीज हो गया है l जिसे यूट्यूब पर काफी लोग पसंद कर रहे हैं। बता दें उनके इस गीत को प्रिंस प्रताप के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल यानि उनके खुद के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है l प्रिंस प्रताप बेहतरीन संगीतकार के साथ साथ बेहतरीन गायक भी है जिसका अंदाज आप इस गीत को सुन कर देख सकते है l

यह भी पढ़े : बॉलीवुड के किंग खान ने कि अंजलि के परिवार की मदद, दरियादिली की हर कोई कर रहा तारीफ

वही आपको बता दें कि इस गीत के लिरिक्स बेहद ही शानदार है जो Poet M.K के द्वारा लिखें गए है l कमेंट बॉक्स में प्रिंस के इस गीत में प्रिंस की आवाज के साथ साथ Poet M.K के लिखें लिरिक्स की भी जबरदस्त तारीफ हो रही है l बता दें यह गीत लव सॉन्ग है जिसमें प्रेमी द्वारा प्रेमिका की तारीफ की जा रही है और प्रेमिका को अपने दिल का हाल इस पुरे गीत में बताया जा रहा है l गीत के लिरिक्स के आधार पर ही शानदार गीत का टाइटल भी रखा गया है जो कि वाकय में बेहद ही खूबसूरत है l वही गीत में मनमोहक फ्लूट Bhakt Charan के द्वारा दिया गया है जिसके चलते भी गीत और धमाल मचाए जा रहा है l

यहां ले गीत का आंनद –

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए l 

Exit mobile version