होने वाली है प्रेम की बरसात रामेश्वर गैरोला और प्रमिला चमोली की जोड़ी लेकर आ रही है नया गीत !

2

उत्तराखंडी संगीत जगत में अगर किसी जोड़ी को प्रेम रस के गीतों के लिए जाना जाता है तो उसमें सबसे पहला नाम रामेश्वर गैरोला और प्रमिला चमोली का आता है,दोनों की गायिकी में कई बेहतरीन गीत उत्तराखंडी दर्शकों एवं संगीत प्रेमियों को मिले हैं। 

अब संगीत जगत के दर्शकों को एक बार फिर प्रेम के रंग में रंगने आ रहे हैं रामेश्वर गैरोला और प्रमिला चमोली,हार्दिक फिल्म्स ने इनकी गायिकी की जोड़ी में बन रहे नए गीत सांची माया कु बंधन का पोस्टर रिलीज़ किया है,जिसे देखते ही दर्शक क़ाफी उत्सुक नजर आए।लम्बे अरसे से श्रोता इस जोड़ी की आवाज को सुनने के लिए बेताब थे लेकिन हार्दिक फिल्म्स के निर्माता एवं उत्तराखंड फिल्म् जगत के प्रसिद्ध अभिनेता जस पंवार ने दर्शकों का ख्याल करते हुए इस जोड़ी को फिर एक बार दर्शकों के सामने लाने का प्रयास किया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचली क़्वीन सपना के साथ जमी अजय सोलंकी की जोड़ी, रूबसा वीडियो हुआ रिलीज़

रामेश्वर गैरोला गायन के साथ ही बेहतरीन लेखक एवं संगीतकार भी हैं,और अपने गीतों की रचना स्वयं ही करते हैं,साथ ही उनके साथ प्रमिला चमोली की सुरीली आवाज का साथ मिलता है तो ये मिश्रण युवा प्रेमियों को काफी पसंद आता है,और इजहार ए मोहब्बत इन्हीं के गीतों से होता है।तेरी माया,हे मेरी होंसी,माया की कुंगळी ऐसे गीत हैं जो प्रेमियों के दिल में बसते हैं।

यह भी पढ़ें : रिया चक्रवर्ती के बयान से केदारघाटी निवासी खफा !कहा सुशांत ऐसे तो नहीं थे !

साँची माया कु बंधन उत्तराखंडी संगीत जगत को अपनी रचनओं से प्रभावित करने वाले भागचंद्र सावन ने लिखा है,इसमें संगीत रामेश्वर गैरोला ने ही दिया है,अब देखना होगा दर्शकों की अपेक्षाओं पर ये जोड़ी कितनी खरी उतरती है ये तो गीत रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा,हाल फिलहाल अपने पाठकों को अवगत करा देते हैं,हार्दिक फिल्म्स इन दिनों इसके निर्माण कार्य पर कार्यरत है जल्द ही ये गीत दर्शकों को यूट्यूब पर देखने को मिलेगा।

उत्तराखंड संगीत जगत की सभी ख़बरों से जुड़े रहने के लिए हमसे जुड़ाव बनाए रखें।

यह भी पढ़ें : रामेश्वर गैरोला ने सावन मास में की वृद्धकेदार(बूढ़ाकेदार) की स्तुति ! जानें कहाँ है ये पांचवा धाम !

 

हार्दिक फिल्म्स से इस लिंक के माध्यम से जुड़िए और जैसे ही गीत आएगा सबसे पहले दर्शक बनिए। 

https://www.youtube.com/user/HardikFilmsPvtLtd

 

Exit mobile version