सुन ले दगड़्या वीडियो प्रोमो में दिखी रोमांस की झलक।

1

कुमाउनी गायक स्वर्गीय पप्पू कार्की के लोकप्रिय गीत सुन ले दगड़्या का वीडियो जल्द दर्शकों के बीच आने वाला है,chandani enterprises ने इसका प्रोमो जारी किया है,जिसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं और परदे पर प्रेमी जोड़ी को रोमांस करते देख वीडियो देखने के लिए उत्साहित हैं। 

यह भी पढ़ें: डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने गाया ‘अभी भी है समय’ गीत।

इसमें अमित भट्ट और सपना चौहान प्रेम रंग में रंगे नजर आ रहे हैं,मात्र 46 सेकंड के इस वीडियो में दोनों कई तरह के रंगों में रंगे नजर आए जिससे दर्शक पूरी वीडियो देखने के लिए उत्सुक हैं और इन दोनों की खूबसूरत जोड़ी का दीदार करना चाहते हैं।अमित भट्ट इससे पहले भी पप्पू कार्की के ही गीत यसी जुड़ीं तेरी मेरी माया में रचिता कुकरेती के साथ नजर आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: यसी जुडी तेरी माया से रचिता कुकरेती ने की वापसी – स्वर्गीय पप्पू कार्की ने दी है आवाज़

अमित भट्ट उत्तराखंड के सुपरस्टार हैं तो सपना चौहान हिमाचल की सुपरस्टार और अब इन दोनों को पप्पू कार्की के रोमांटिक कुमाउनी गीत सुन ले दगड़्या के प्रोमो में रोमांस करते देखा जा सकता है,  दोनों ही बेहतरीन कलाकारों को एकसाथ देखना सुखद होगा।और उम्मीद है पूरा वीडियो इस जोड़ी के रोमांस से भरा होगा।

यह भी पढ़ें: दीवान सिंह पंवार ने गाया बद्री विशाल के रक्षक घंडियाल देव का जागर!

कुमाउनी लोकगायक स्वर्गीय पप्पू कार्की अब इस दुनिया में तो नहीं है लेकिन उनके गाए गीत अमर हैं और किसी न किसी रूप में दर्शकों तक पहुँच ही जाते हैं आपको बता दें कि पप्पू कार्की के सुपुत्र दक्ष कार्की भी उनके कई गीतों को जीवंत कर चुके हैं,और सुन ले दगड़्या गीत को भी अपनी आवाज दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित चौहान के ‘रुपसा रमोति’ गीत का वीडियो रिलीज़ !संजू सिलोड़ी और अनामिका मुख्य भूमिका में ! पढ़ें रिव्यु !

अब जल्द ही दर्शकों को सुन ले दगड़्या की फुल वीडियो देखने को मिलेगी तब तक प्रोमो का आनंद लीजिए।आपको खास बात दें कि इस गीत पर पहले भी वीडियो बन चुकी है लेकिन इस गीत की लोकप्रियता को देखते हुए chandani enterprises ने इसे रीक्रिएट करने का विचार बनाया जो कि प्रोमो देखकर सही निर्णय लगता है ऐसे ही पप्पू दा को याद  किया जाता रहेगा और जो योगदान पप्पू कार्की का उत्तराखंड संगीत को दिया है उन्हें ऐसे ही याद करके सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।

 

यह भी पढ़ें: Kishan Mahipal का घागरा वीडियो रिलीज़ !डांस और रैप का गजब तालमेल!

Exit mobile version