उत्तराखंड के संगीत जगत में अब समय के साथ काफी बदलाब देखने को मिल रहा है लगभग चार दशकों से इस जगत ने उत्तराखंड के लोगों के अपनी धुन पर खूब थिरकाया है l वही उत्तराखंड की सभ्यता,संस्कृति की झलक और पहाड़ के रीति रिवाजों से पूर्ण गीतों से लेकर अब डीजे की धूम धाम तक का दौर आ गया है,और समय के साथ ही दर्शकों की पसंद में भी काफी बदलाब आ गया है लेकिन आज भी संगीत से नाता रखने वाले या यूँ कहें संगीत प्रेमियों को अपने उन गीतों की याद जरूर सताती है जिन्हें सुनकर वह बड़े हुए है या जिन गीतों में उनका बाल पन समाया हुआ है और उनके उस बालपन के साथ उत्तराखंड के संगीत की झलक दिखती है। और इसी कड़ी में उत्तराखंड की संस्कृति को आज भी अपने शब्दों में पिरोता गीत दर्शकों का पसंदीदा है जी हां में बात कर रही हूँ पदमश्री से सम्मानित जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण की एल्बम हिया पराणी की जो आज भी श्रोताओं के कानों में बजती रहती है l
यह भी पढ़े : लगातार युवाओं की पसंद बन रहा ये गाना, बार- बार देखा जा रहा वीडियो
जी हां अपनी जागर शैली से उत्तराखंड के जागरों,पंवाडों को देश दुनिया तक पहुँचाने वाले प्रीतम भरतवाण अपने प्रणय गीतों के लिए भी श्रोताओं के दिलों में बसते हैं l जागर सम्राट किसी परिचय के मोहताज नहीं है नाही उनके गाए कोई गीत l ऐसा कोई भी गीत नहीं होगा जिस में जागर सम्राट ने दर्शकों का दिल न जीता हो l वैसे तो उनके सभी गीतों पर आज भी युवा जमकर थिरकते है लेकिन उनके गाए कुछ गीत ऐसे है जो आज भी शादियों में न बजे तो श्रोता नाराज हो जाते है l और उसी लिस्ट में नाम आता है वर्ष 2014 में हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले जारी हुई एल्बम ‘हिया पराणी’ के गीत ‘मोरी रख्या खोली’ का जिसकी धुन आज भी श्रोताओं के जुबान पर शुमार है l
यह भी पढ़े : नया गीत ‘मन मोहनी’ रिलीज, झूम रहें दर्शक
‘मोरी रख्यां खोली’ वीडियो गीत में अर्जुन तनवर और मीरा सेमल्याट ने अभिनय किया था जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला था और आज भी इस गीत में आई इस जोड़ी की तारीफ दर्शकों के मुखों से सुनने को खूब मिलती है l वही गीत में संजय कुमोला के संगीत ने सभी दर्शकों का ध्यान अपनी और खूब खींचा था l बता दें यह वीडियो उत्तराखंड के पारम्परिक तांदी नृत्य की झलक दर्शाता है,उत्तराखंड की पारम्परिक वेशभूषा से सजे कलाकार उत्तराखंड की लोक-परम्पराओं को दर्शाता है।वीडियो में प्रीतम भरतवाण भी कलाकारों के साथ गीत का आनंद लेते नजर आए जिसके बाद उनके प्रशंशक आज भी उनके इस गीत में खूब आंनद लेते नजर आते है जो वाकय में हैरतअगेंज है l
एक बार फिर आप भी ले गीत आंनद –
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए l