उत्तराखँड में इन दिनों अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पूरा प्रदेश रोष मे है, इस मामले ने एक बार फिर बेटियों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, बेटियों के इस दर्द पर जाने माने गायक Ankit Chankhwan ने एक गीत लिखा है, जिसके हर एक शब्द आपको रोने पर मजबूर कर देंगे.
यह भी पढ़ें: अंकिता भंडारी हत्याकांड पर धामी का एक्शन, आरोपी के भाई और पिता को BJP निकाल फेंका
भगवान ने जब श्रृष्टि बनायीं तो श्रृष्टि को बढ़ाने और उसके पालन पोषण के लिए नारी बनायीं, इस हिसाब से एक औरत, एक बेटी, एक बहन और ऐसे ही नारी जाती से जुड़े और भी रिश्ते हैं, जो हमारे संसार को आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन जहां बेटियां सुरक्षित ही ना हों तो वहां का भविष्य क्या हो सकता है, इस सच्चाई को दिखता Ankit Chankhwan का नया गीत रिलीज हुआ है, जिसे सुनकर हर कोई खुद के आंसु को नहीं रोक पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अंकिता भंडारी हत्याकांड पर धामी का एक्शन, आरोपी के भाई और पिता को BJP निकाल फेंका
अपने इस गीत में अंकित ने बेटी के उस दर्द को बताया है, जिस दर्द को अपने सीने में छुपाए कई लड़कियां नामात्र जीवन व्यतीत कर रही हैं, किस तरह हमारा यह समाज बेटियों को कैद रखना चाहता है, आगे बढ़ती बेटी को कोई देखना नहीं चाहता, सुरक्षा की बात आए तो कोई कुछ कहना नहीं चाहता और इसके बीच जो पिसकर रह जाती है वो है बेटी, उनका गुनाह यही होता है कि वो एक बेटी हैं, कुर्मियों की नजरों से बचकर किस तरह आगे बढ़ती हैं वो कोई नही देखता, अंकित द्वारा लिखे इस गीत की सभी पंक्तियां इतनी भावुक हैं कि हर किसी का मन भर आएगा, अपने इस गीत के माध्यम से अंकित ने अंकिता हत्याकांड का भी जिक्र किया है अपने गीत से उन्होंने उस बेटी के दुख को भी जीवित किया है, दर्शकों द्वारा इस गीत को पसंद किया जा रहा है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।