रक्षाबंधन के दिन गुलदार का हमला: पांच साल के बच्चे को उठाकर ले गया, परिजनों में कोहराम

0
118
leopard
उत्तराखंड के रिखणीखाल विकासखंड के गुठेरथा ग्राम पंचायत के तोक गांव कोटा में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। रक्षाबंधन के दिन एक गुलदार ने पांच साल के बच्चे आदित्य को उसके नानी के घर से उठाकर ले गया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
ग्रामीणों ने शुरू की तलाश
गुठेरथा समेत आसपास के सैकड़ों ग्रामीण बच्चे की तलाश में जंगल और पूरा इलाका खंगाल रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
घटना के बाद की जानकारी
ग्राम प्रधान मीनाक्षी देवी और समाज सेवी मनोज कुमार ने बताया कि, बच्चे की मां अर्चना देवी अपने पांच साल के बेटे को लेकर अपने मायके कोटा गांव आई थी। देर शाम करीब सात बजे घर के पास घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया और जबडे़ में दबोचकर झाड़ियों में लापता हो गया।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
रिखणीखाल के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंच गए हैं। बच्चे की तलाश जारी है।
ग्रामीणों में दहशत
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास काफी दिनों से एक गुलदार दिखाई दे रहा था। सोमवार को घटना से करीब आधा घंटा पहले भी गांव लौट रहे ग्रामीणों को रास्ते में गुलदार दिखा था।