LB SHIVAM BHATT के मशहूर गाने जो आप गुनगुनाते तो हैं, लेकिन जानते नहीं कि ये गाने उनके हैं

0

Bhama Meri और Dhol Damo जैसे कई गढ़वाली गीतों को लिखने वाले LB Shivam Bhatt की लेखनी से तैयार हर एक गाना आज उत्तराखंड के दर्शकों को खूब भाते हैं, आज हम अपने इस पोस्ट मे शिवम के गीतों के बारे में बात करेंगे जिन्हें आप सभी ने अपना बेशुमार प्यार दिया है.

यह भी पढ़ें: 9 मिलियन व्यूज के पार पहुंचा ‘AB VO MILTI NAHI’ सॉन्ग, विजय-यूवी की हो रही तारीफ

गीत हमारे जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा बन गया है, सौन्दर्यपरक अनुभूति वाला हर व्यक्ति संगीत पसंद करता है, लेकिन हर व्यक्ति की गीतों को लेकर अलग अलग च्वाइस  होती है, लोगों की यह पसंद गिने चुने संगीतकार ही भांप पाते हैं, और उन्हीं मे एक नाम उत्तराखँड संगीत जगत मे अपने गीतों के लिए पहचान रखने वाले  LB SHIVAM BHATT का भी शामिल है.
अपनी गीतों से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देने वाले LB Shivam Bhatt के हर गीत को लोग खूब चाव से सुनते हैं, हर तरह के कटेंट पर तैयार उनके यह गीत कभी सभी को झूमा देते हैं, तो कभी प्यार भरे गीत हर किसी को प्यार का एहसास करवाते हैं.
यह भी पढ़ें: इंदर आर्या का नया गाना ‘हरिया काकड़’ का टीजर रिलीज, फैंस को पूरे गीत का इंतजार
इनके गीतों की खासियत यह रहती है कि इनके गीत हर उम्र के दर्शकों को कनेक्ट करते हैं, शिवम के लिखे हर गीत बेहद अनोखे, बेहतरीन और सुनने लायक होते हैं, जो हर तरह के दर्शकों को बनाए रखने का अच्छा जरिया है, इनके लिखे हर गीत को लोग खूब पसंद करते हैं ऐंसे मे चंद गीतों को सर्वश्रेष्ठ कहना नांइसाफी है, उनके हर गीतों मे आपको उम्दा विचार देखने को मिलेगा, जो बेहद आकर्षित भी होता है, Bauji Baana, Meru Jhumku, BANI THANI, Roop Ki Dhani जैसे कई गीतों से आप सभी का मनोरंजन करने वाले शिवम ने कई उत्तराखंडी गीतों को लिखने के साथ अपनी आवाज दी है, और लगातार शिवम अपने फैंस के लिए एक से बढ़कर एक लाजवाब गीत लेकर आ रहे हैं, कम उम्र मे शिवम ने इंडस्ट्री मे अपना बड़ा योगदान दिया है, आज उनके इस काम की सराहना हर कोई करता है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version