उत्तराखंड तक पहुंचा लॉरेंस गैंग,यूट्यूबर सौरव जोशी से मांगी दो करोड़ की रंगदारी।

0
106
lawrence-gang-reached-uttarakhand-demanded-two-crore-extortion-from-youtuber-sourav-joshi

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के मनसूबे इस कदर बढ़ चुके हैं कि उसकी धमक अब उत्तराखंड तक पहुँच गई है,पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के पीछे भी लॉरेंस गैंग का हाथ था और लम्बे समय से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी मारने की धमकी दे रहा है,अब इस गैंगस्टर की पहुँच उत्तराखंड भी पहुँच गई है,देश के नंबर वन ब्लॉगर सौरव जोशी को धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है।

lawrence-gang-reached-uttarakhand-demanded-two-crore-extortion-from-youtuber-sourav-joshi

पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड के लिए गौरव,उस्ताद बिस्मिलाह खान पुरस्कार से सम्मानित होंगे पांडे दंपत्ति।

देश का कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जेल में बंद है लेकिन उसके गुर्गे सक्रिय रूप से देश में आतंक फैला रहे हैं,ताजा मामला उत्तराखंड हल्द्वानी के ब्लॉगर सौरव जोशी को मिला धमकी पत्र है जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 2 करोड़ की रंगदारी मांगी है,और रंगदारी की रकम ना देने पर घर के एक-एक सदस्य को जान से मारने की धमकी दी है और पुलिस के पास ना जाने की बात भी कही है।

पढ़ें यह खबर : फाइनल की हार का बदला लेने पहुंची टीम इण्डिया, BGT सीरीज में रहा है दबदबा।

सौरव जोशी भारत के नंबर वन ब्लॉगर हैं और उनके ब्लॉग हिंदुस्तान के घर-घर में देखे जाते हैं,यूट्यूब पर सौरव के करीब 3 करोड़ सब्सक्राइबर हैं और ये अपनी दैनिक जीवन के ब्लॉग बनाते हैं इनके वीडियो अक्सर यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में रहते हैं,सौरव के ब्लॉग हर दिन आते हैं और इनके दर्शक इन्हें बहुत प्यार देते हैं,लेकिन ऐसी खबर से हर कोई दुःखी है,सौरव ने धमकी भरे पत्र मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।

पढ़ें यह खबर : देहरादून हादसे की जांच में नया मोड़, हरियाणा पहुंची पुलिस

करन बिश्नोई के नाम से सौरव को ये धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें लिखा गया है कि हमारे बॉस लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से आपको ये महत्त्वपूर्ण सूचना दी जाती है कि आपको हमारी गैंग को 2 करोड़ रूपए नकद देने का आदेश है यदि ऐसा नहीं किया तो आपको और आपके परिवार के किसी सदस्य को मारने का आदेश है साथ ही इस बात का खुलासा ना ही किसी से करने और ना ही पुलिस के पास जाने की बात कही है।साथ ही पांच दिन की मोहलत देने की बात कही है यदि ऐसा नहीं किया तो परिवार का एक सदस्य कम हो जाएगा और दुवा की कि सौरव सही फैसला लें और अपने परिवार की जान बचाएं साथ ही करन बिश्नोई नाम के व्यक्ति की इंस्टाग्राम आईडी भी दी गई है।

पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड में जमीन लेकर बुरे फंसे मनोज बाजपेई,शासन ने भेजा नोटिस।

सौरव जोशी ने पुलिस में तहरीर दे दी है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

अन्य ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।