स्वर्गीय गुंजन डंगवाल का आया गीत, भावुक हुए प्रशंसक

0
505
स्वर्गीय गुंजन डंगवाल का आया आखरी गीत, भावुक हुए प्रशंसक

उत्तराखंड संगीत इंडस्ट्री के उभरते हुए युवा संगीतकार एवं उत्तराखंड संगीत जगत में रिद्म की स्टाइल को नया स्वरूप प्रदान करने के लिए पहचाने जाने वाले संगीतकार गुंजन डंगवाल का नए गीत में दिया संगीत रिलीज किया जा चूका है, जिसे सुन दर्शक भावुक हो उठे l 

यह भी पढ़े : जुबिन नौटियाल को देशद्रोही कहे जाने पर डिप्रेशन में आई मां, हुआ बुरा हाल

आपको बता दें की हाल ही में नया गढ़वाली गीत ‘Ghan Ghano’ रिलीज हुआ है जिसको BGM Production के बैनर तले रिलीज किया गया है जो की रिलीजिंग के बाद से ही धमाल मचाए जा रहा है, और गीत और गीत में दिए संगीत को सुनने के लिए दर्शकों का तांता लगे जा रहा है वही गीत को बेहद ही कम समय में काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है जिसकी ख़ास वजह बेहद खूबसूरत गीत और उस से भी ज्यादा बेहतरीन गीत को मिला गुंजन डंगवाल का संगीत रहा है l

यह भी पढ़े : बॉयफ्रेंड को ठुल्लू दिखाकर रूचि रावत ने थामा किसी और का हाथ

गढ़वाली गीत ‘Ghan Ghano’ में उत्तराखंड के चर्चित गायक योगेश सकलानी (Yogesh Saklani) ने अपनी आवाज दी है जबकि गीत को रिदम (Rhythm – शुभाष पांडेय Subhash Pandey) के द्वारा दिया गया है l वही गीत के  डायरेक्टर  Director – Nitin Singh Negi रहें है l

यह भी पढ़े : छोरी चंदरा गीत हुआ रिलीज, फायर लुक में नजर आए अवीनाश और नेहा

साथ ही साथ यह भी बताते चले की गीत में अपने अभिनय से दर्शकों के मनों पर अपना जादू बिखेरने वाले उत्तराखंड के उभरते कलाकार रहें है जिन्होंने अपने लाजवाब प्रदर्शन से गीत में आखिर तक दर्शकों को बना के रखा है l गीत में मुख्य भूमिका में नजर आए कलाकार Aisha Bisht, Satendra Saklani & Amitesh Semwal रहें है जो की पहले भी कई सुपर डुपर गीतों में नजर आ चुके है और अब गुंजन के इस गीत में, वही अगर गीत की बात करें तो गीत में लड़की के हाई-फाई नखरे देखने को मिल रहें है और किसी भी लड़के को भाव न देती नजर आ रही है वही लड़की का दीवाना हुआ एक आशिक भी उसके आगे पीछे घूमता दिख रहा है लेकिन लड़की अपने टशन में ही मस्त रहती है जिसे देख लड़के उस की खिली उड़ाते दिख रहें और आखिर में लड़की भी दीवाने आशिक के नादान ख्वाबों को रौंदते हुए अग्निवीर  के साथ चली जाती है और बाकी देखते ही रह जाते है l

यहां देखें गीत 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।