बेधड़क से डेब्यू करेगें लक्ष्य और शनाया कपूर,करण जौहर ने पोस्टर किया शेयर।

0
171
बेधड़क से डेब्यू करेगें लक्ष्य और शनाया कपूर,करण जौहर ने पोस्टर किया शेयर।

बॉलीवुड फिल्म बेधड़क (Bedhadak) फिल्म से न्यूकर्मस लक्ष्य लालवानी औऱ शनाया कपूर अपना डेब्यू करने वाले हैं, बीते बुधवार को करण जौहर ने इसकी घोषणा की, फिल्म के स्टार्स के नाम से पर्दा उठाकर पोस्टर शेयर किया.

यह भी पढ़ें: देहरादून का लाल Gurmeet Rathore, बॉलीवुड में धमाल मचाने को बेताब

फिल्ममेकर करण जौहर स्टारकिड्स को लॉन्च करने के लिए काफी सुर्खियों में बने रहते हैं, इस बार करण धर्मा प्रोडक्शन से अपकमिंग फिल्म बेधड़क के लिए तीन नए सितारों को लॉन्च किया है. इस फिल्म में स्टार किड पहला नाम लक्ष्य लालवानी का आता है, दूसरा संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर औऱ तीसरा नाम गुरफतेह पीरजादा जो फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. जहां गुरूवार को करण ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर स्टार कास्ट ने नाम से पर्दा उठा दिया है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की लिखी पुस्तक ‘योर बेस्ट डे इज टूडे’ की पीएम मोदी ने की सराहना।

करण ने कैप्शन में लिखा कि लगता है कि यह आपके दिल को उतनी ही आसानी से पिघला देगा जितनी आसानी से उनकी मुस्कान. पेश है करण के किरदार में लक्ष्य. फिल्म भावनाओं के माहिर शशांक खेतान द्वारा निर्देशित होगी.

जबकि करण ने शनाया के पोस्टर पर कैप्शन में लिखा पेश है बेधड़क में निमरित के किरदार में शनाया. मैं काफी उत्साहित हूं शनाया को स्क्रीन पर देखने के लिए. इसके अलावा गुरफतेह पीरजादा अंगद के किरदार में नजर आएंगे.

करण ने गुरफतेह को इंट्रोड्यूस करते हुए लिखा उनका दिलकश अंदाज आपको कुछ ही समय में मदहोश कर देगा.अंगद के किरदार को जीवंत करेंगे. बता दें लक्ष्य लालवानी टेलीविजन एक्टर हैं, और वे अब फिल्मों में कदम रख चुके हैं, करण हर बार अपनी नई फिल्मों के लिए स्टार किड्स को डारेक्ट करते हैं.