बॉलीवुड फिल्म बेधड़क (Bedhadak) फिल्म से न्यूकर्मस लक्ष्य लालवानी औऱ शनाया कपूर अपना डेब्यू करने वाले हैं, बीते बुधवार को करण जौहर ने इसकी घोषणा की, फिल्म के स्टार्स के नाम से पर्दा उठाकर पोस्टर शेयर किया.
यह भी पढ़ें: देहरादून का लाल Gurmeet Rathore, बॉलीवुड में धमाल मचाने को बेताब
फिल्ममेकर करण जौहर स्टारकिड्स को लॉन्च करने के लिए काफी सुर्खियों में बने रहते हैं, इस बार करण धर्मा प्रोडक्शन से अपकमिंग फिल्म बेधड़क के लिए तीन नए सितारों को लॉन्च किया है. इस फिल्म में स्टार किड पहला नाम लक्ष्य लालवानी का आता है, दूसरा संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर औऱ तीसरा नाम गुरफतेह पीरजादा जो फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. जहां गुरूवार को करण ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर स्टार कास्ट ने नाम से पर्दा उठा दिया है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की लिखी पुस्तक ‘योर बेस्ट डे इज टूडे’ की पीएम मोदी ने की सराहना।
Looks that will melt your heart just as easily as his smile will. Presenting #Lakshya as Karan in #Bedhadak. Directed by the maestro of emotions, Shashank Khaitan!@apoorvamehta18 #ShashankKhaitan @DharmaMovies pic.twitter.com/5t04gOuXVH
— Karan Johar (@karanjohar) March 3, 2022
करण ने कैप्शन में लिखा कि लगता है कि यह आपके दिल को उतनी ही आसानी से पिघला देगा जितनी आसानी से उनकी मुस्कान. पेश है करण के किरदार में लक्ष्य. फिल्म भावनाओं के माहिर शशांक खेतान द्वारा निर्देशित होगी.
Introducing the gorgeous @shanayakapoor as Nimrit in #Bedhadak. An enchanting force to look out for, I can’t wait to see the energy she brings onto the screen!@apoorvamehta18 #ShashankKhaitan @DharmaMovies pic.twitter.com/qUiluf4tVV
— Karan Johar (@karanjohar) March 3, 2022
जबकि करण ने शनाया के पोस्टर पर कैप्शन में लिखा पेश है बेधड़क में निमरित के किरदार में शनाया. मैं काफी उत्साहित हूं शनाया को स्क्रीन पर देखने के लिए. इसके अलावा गुरफतेह पीरजादा अंगद के किरदार में नजर आएंगे.
His brooding good looks will have you smitten in no time! Watch Angad’s character come alive in #Bedhadak with @gurfatehpirzada bringing his effortless suave onto the big screen!@apoorvamehta18 #ShashankKhaitan @DharmaMovies pic.twitter.com/jQONGuev1P
— Karan Johar (@karanjohar) March 3, 2022
करण ने गुरफतेह को इंट्रोड्यूस करते हुए लिखा उनका दिलकश अंदाज आपको कुछ ही समय में मदहोश कर देगा.अंगद के किरदार को जीवंत करेंगे. बता दें लक्ष्य लालवानी टेलीविजन एक्टर हैं, और वे अब फिल्मों में कदम रख चुके हैं, करण हर बार अपनी नई फिल्मों के लिए स्टार किड्स को डारेक्ट करते हैं.