Laguli Garhwali Video : कुछ दिन पहले रिलीज हुए गीत ‘लगुली’ जिसको कमान सिंह तोपवाल ने गाया और नवीन सेमवाल ने गाया है साथ ही रनजीत सिंह ने संगीत दिया लोगों को गीत का आडियों काफी पंसद आया था। लगुली गीत का विडीयो भी रिलीज कर दिया गया है इसमें लगुली के किरदार में वर्षा को लिया गया है और लगुली के आशिक का किरदार माही सुरियाल ने निभाया है। Laguli Garhwali Video
Garhwali Video : जीजा पटाना चाहता था छोटी स्याली उदिना को, फिर जो हुआ देखें इस विडीयो में
विदित हो कि हमने आपको पहले भी बताया था कि किस तरह से लगुली अपने आशिक को कंगाल बना दिया था। जितने अच्छे तरीके से इस गीत को गाया और संगीत से सजाया गया था उतना बेहतर इसका विडियो नजर नहीं आया, गाने में आशिक कंगाल तो हुआ है पर कंगाल जैसी उसमें कोई बात नजर नहीं आयी। विडियो का अन्त बड़ा ही उलझा सा नजर आया। लगुली गीत के सामने दोनों कलाकार फीके दिखें।
आप भी देखें इस विडियो को
https://youtu.be/v4ziSTxXiew