‘कु रै होली वा’ गीत हुआ रिलीज, कपल की केमिस्ट्री देख नहीं रुक रही फैंस की धड़कन

0
602
'कु रै होली वा' गीत हुआ रिलीज, कपल की केमिस्ट्री देख नहीं रुक रही फैंस की धड़कन

Sargam Music Official यूट्यूब चैनल से आज ku re holi wah गीत रिलीज हो गया है, इस खूबसूरत म्यूजिक वीडियो में आपको उत्तराखंड की चर्चित अभिनेत्री शिवानी भंडारी के साथ रोहित गुंसाई की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर देखने को मिलेगी, जारी होने के कुछ ही घंटों मे इस गीत को लोगों से अच्छे रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: शिवांक्षा की खूबसूरती पर लट्टू हुए ये दो नौजवान, आगे पीछे घूमते आए नजर

Shivani Bhandari और Rohit Gusain की जोड़ी मे नया गीत कु रै होली वा रिलीज हुआ है, Sargam Music द्वारा प्रोड्यूस इस गीत को Birendra Singh Gusain ने अपनी आवाज से खूबसूरत अंदाज दिया, जिसमे राकेश भट्ट के संगीत से इस रोमांटिक ट्रैक में दर्शक उत्तराखंड के दृश्य के साथ एक खूबसूरत लव स्टोरी का आनंद उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: विवेक नौटियाल की बेहतरीन आवाज में रिलीज हुआ नया गीत मायादार 

बीरेंद्र सिंह गुसांई की आवाज मे आए इस गीत में आपको प्रेम के सार के साथ प्रकृति की सुंदरता देखने को मिलेगी, खूबसूरत शब्दों से तैयार इस गीत को हर कोई खूब पसंद कर रहा है, वीडियो मे मौजूद दोनों कालाकारों को आपने पहली बार स्क्रीन पर साथ देखा होगा, पर याकीन मानिए पहली बार मे ही इन दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली, जिममें बीरेंद्र सिंह की रूहानी आवाज ने जान डाल दी, जिसका हर कोई इनका दीवाना हो गया, वहीं आपको इस गीत के बारे बताते चलें, सोनी कोठियाल ने इस गीत का फिल्मांकन किया है, डायरेक्ट अजय भारती ने किया है, और रज्जी गुसांई द्वारा इस गीत का संपादन किया गया है.

यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो:

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ