यह भी पढे़ं: बिग बॉस विनर रुबीना और अभिनव शुक्ला की जोड़ी नेहा कक्कर के नए म्यूजिक वीडियो मरजानिया में आई नजर।
हाल ही में गायक रोहित अधिकारी (रणजीत) के स्वरों में नया कुमाऊंनी गीत मेरी ड्यूटी लागी बॉडर मां रिलीज हो गया है. इस गीत को मोती शाह ने म्यूजिक दिया है. संजीव दादा ने बतौर रिकॉडिस्ट भूमिका निभाई है. म्यूजिक कार्डिनेटर का काम दलीप रावत ने संभाला है. इस गीत को मां ज्वाल्पा म्यूजिक ने रिलीज किया है.
यह भी पढे़ं: केशर पंवार ने गढ़ कुमाऊं की लोक कहावत को दिया गीत का रुप, इस गीत में जानें इसका इतिहास।
मां ज्वाल्पा म्यूजिक की निर्मात्री सरोज रावत और सह निर्माता सैंडी थपलियाल हैं. प्रोडक्शन हैड बालकृष्ण थपलियाल हैं. संरक्षक सुभाष गुसाईं हैं. साथ ही मार्केटिंग मैनेजर प्राची बेजंवाल हैं. प्रोडक्शन मैनेजिंग का काम करन नेगी ने संभाला है. डिजाइनर राहुल कठैत है. प्रबन्धक-पिंकी नैथानी हैं. मीडिया प्रभारी-प्रदीप थपलियाल औऱ सह मीडिया प्रभारी-रिकूं नेगी हैं. नीलम थापा, जगदीश आगरी, पुष्कर कुमार, आचार्य मदन मोहन थपलियाल, भगवत मनराल, अंकित थपलियाल और कुलदीप भट्ट का मां ज्वाल्पा म्यूजिक की टीम ने विशेष आभार व्यक्त किया है.
यह भी पढे़ं: उत्तराखंड के सीएम का रिप्ड जींस पर विवादित बयान,अमिताभ बच्चन की नातिन ने दिया जोरदार जवाब।
रोहित अधिकारी ने फौजी भाईयों के दर्द को इस गीत में बंया किया है. एक फौजी की लाइफ कैसी होती है. जब वह अपने परिवार को छोड़कर बॉडर में ड्यूटी के लिए जाता है. गीत दिल को छूने वाला है. बता दें कि गीत के रिलीज होते ही दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. साथ ही गीत के बोल बेहद खूबसूरत हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में दर्शन फर्स्वान के गीत झुमकी ने मचाई धूम, अब तक यूट्यूब पर 2 मिलियन पार।
यदि आपने अभी तक रोहित की आवाज में मेरी ड्यूटी लागी बॉडर मां नहीं सुना है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Hillywood Industry की तमाम हर छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए हिलीवुड न्यूज को यूट्यूब सब्सक्राइब करें।