कुमाऊनी गायक जितेंद्र तोमक्याल एवं स्वरकोकिला मीना राणा की आवाज में रिकॉर्ड उत्तराखंड के पारम्परिक नृत्य झोड़ा पर आधारित गीत छुपक्या बांज का वीडियो रिलीज़ हुआ है।
उत्तराखंड में कई लोकनृत्य हैं जो कई अवसरों पर सामूहिक रूप से किए जाते हैं,कुमाऊं क्षेत्र का लोकनृत्य झोड़ा जो कि गढ़वाली नृत्य चांचरी जैसा है,पहाड़ों में पुराने समय में इन दिनों गाँव की महिलाएं एवं पुरुष चांदनी रात में सामूहिक रूप से नृत्य करते थे,यह एक प्रकार का स्त्री पुरुषों का श्रृंगारिक नृत्य है,जहाँ नायक की भूमिका में मुख्य गायक घेरे के बीचों बीच हुड़का वादन करता है और नृत्य करता है।झोड़ा नृत्य का मुख्य केंद्र बागेश्वर माना जाता है।
समय के साथ गाँवों की रौनक बढ़ाने वाले ऐसे लोकनृत्य अब विल्पुत होते जा रहे हैं और बहुत ही कम गाँव ऐसे बचे हैं जहाँ आज ऐसे नृत्य होते हों लेकिन लोकसंगीत के जरिए ऐसी पारम्परिक विधाओं को संजोने का प्रयास उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: शगुन उनियाल ने गाया खुदेड़ गीत डोली सजिगी !विदाई का दुःख एक बेटी ही जाने !
छुपक्या बाँज भी इसी शैली का गीत है और इसका फिल्मांकन भी झोड़ा नृत्य की तर्ज पर ही किया गया है,वीडियो में मुख अभिनेता की भूमिका में नीरज डबराल एवं मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में गौरी आर्य नजर आई ,उत्तराखंड के प्रसिद्ध निर्देशक एवं फिल्मकार नागेंद्र प्रसाद ने वीडियो को निर्देशित किया है,रॉनी शाह ने इसे कोरियोग्राफ किया है।
यह भी पढ़ें: संजू सिलोड़ी संग पूजा भंडारी ने लगाए कुमाउनी गीत में जबरदस्त ठुमके।
कुमाउँनी लोकनृत्य होने के कारण सभी कलाकर कुमाउनी परिधानों में रंगें नजर आए,गौरी एवं साथी कुमाउनी पिछोड़ा पहने नृत्य करते नजर आईं तो वहीँ नीरज डबराल एवं साथी इस लोकनृत्य में कुर्ता ,एवं पहाड़ी टोपी पहने नजर आए।पूरी टीम का इस लोकनृत्य को दर्शकों तक पहुँचाने का सराहनीय प्रयास किया गया है,चाहे माध्यम कोई भी हो अपनी लोकसंस्कृति एवं परम्पराओं का सम्मान जरुरी है,जो लोककलाकार अपने हुनर एवं कला से बखूबी निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के चर्चित गायक केशर सिंह पंवार कर रहे हैं वापसी।पोस्टर शेयर कर दी नए गीत की जानकारी !
देखिए आप भी कुमाउनी पारम्परिक नृत्य झोड़ा की झलकियां युवा कलाकरों से सज्जित छुपक्या बांज वीडियो गीत में।
2 comments
Pingback: दर्शकों की फेवरेट जोड़ी का एक और वीडियो रिलीज़ !अजय सोलंकी बने दिव्या नेगी के सोना।Uttarakhand film industry
Pingback: उत्तराखंड बना बॉलीवुड का शूटिंग डेस्टिनेशन गिन्नी वेड्स सनी फिल्म के ट्रेलर में दिखी झलकियां !Uttar