बॉलीवुड सिनेमा के कुमाउनी कलाकार हेमंत पांडे ने कविता में किया उत्तराखंड के हालातों का जिक्र !

0
1261
hemant pandey

उत्तराखंड के कई कलाकार बॉलीवुड में खासी पहचान  रखते हैं इन्हीं कलाकारों में से एक हैं कुमांउनी कलाकार हेमंत पांडे जो कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं और उत्तराखंड का नाम बॉलीवुड की गलियारों तक पहुंचा चुका हैं। 

हेमंत का उत्तराखंड से खास लगाव रहता है और वो लगातार उत्तराखंड की संस्कृति में भी अपना योगदान देते रहते हैं,सोशल मीडिया पर हेमंत पांडे ने एक कविता शेयर की है जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के हालातों का जिक्र करते हुए कई अहम् बातें बताई हैं।

यह भी पढ़ें : अगस्त में होने वाला है मनोरंजन का धमाका। जानिए कौन से गाने होने वाले हैं रिलीज !

अपने मित्र अशोक कुमार पंत की पंक्तियों के माध्यम से उन्होंने स्पष्ट भी किया है इसका किसी भी राजनैतिक व्यक्ति से कोई संपर्क नहीं है और न ही किसी भी मुख्यमंत्री से इस कविता का कोई लेना देना है ये मात्र कविता के भाव हैं जिससे उत्तराखंड के हालातों का जिक्र किया गया है।

यह भी पढ़ें :  अंकुश सकलानी का सोशल मीडिया पर जलवा !डांस वीडियो हो रहे हैं तेजी से वायरल !

कविता के माध्यम से हेमंत ने उत्तराखंड का दर्द बयां किया है ,जिसे आप स्वंय ही सुनेंगे तो उचित रहेगा क्योंकि इसकी हम क्या व्याख्या करें इसके हालात सभी जानते हैं,ये ऐसा विषय है जिस पर लिखने के लिए उपन्यास है,वो फिर कभी लेकिन आज कविता से ही मन बहला लीजिए।

यह भी पढ़ें :  रोहित चौहान अपने गीतों का कर रहे हैं रिक्रिएशन !कई हिट गीतों को दिया है नया रंग रूप !

सुनिए आप हेमंत पांडे की आवाज में  उत्तराखंड का दर्द जिसका निवारण इतने वर्षों से नहीं हो पाया।

जाने माने हिंदी सिनेमा के कलाकार हेमंत पांडेय उत्तराखंड के हालत पर अशोक पंत द्वारा लिखी कविता सुना रहे है।

Posted by Anil Kumar Pant on Wednesday, 29 July 2020