पिता को अपना दोस्त बताने वाला यह पहाडी गायक जल्द ही दिखाई देगा बॉलीवुड में?

0

Kumar Sahil is an Indian singer, actor, composer, and a song writer from Kangra Himachal Pradesh, he has been participated into reality shows like, Indian Idol, and Awaaz Punjab Di. He is very popular in Himachal and Punjab for his beautiful songs and perfect acting.

About Kumar Sahil

कुमार साहिल का जन्म 8 फरबरी 1992 को हिमांचल के काँगड़ा गाँव में हुआ। बचपन से ही परिवार का खुशमिज़ाज़ और संगीतमय मौहोल ने साहिल को इस कद्र प्रेरित किया कि मानो उसे रातो रात सिंगर बनना हो।

बस फिर क्या था पिता श्री कुलदीप जोकि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है ने बालक को घर पर ही संगीत की शिक्षा देनी शुरू कर दी और साथ में ये भी ध्यान रखा कि बच्चा अपनी नियमित पढ़ाई लिखाई भी कमजोर न हो।

इसमें पिता का साथ दिया माता श्रीमती सीमा जी ने जोकि एक कुशल गृहणी होने के साथ ही एक बेहतरीन कला प्रेमी भी है। उन्होंने बालक का हमेशा मनोबल बनाया रखा और हर कदम पर बालक का साथ दिया।

handsome singer kumar sahil

Name  Kumar Sahil
Nick Name  Shanu
DOB  8 Feb 1992
Age  29
Height  5’11
Weight  78
Hair Color  Dark Brown
Eyes Color  Black
Sex  Male
Complexion  Wheatish
Zodiac Sign  Pisces

 

Kumar Sahil Education & Family

कुमार साहिल ने अपनी स्कूलिंग और फिर मास्टर्स की पढाई को पूरा करने के बाद पूर्णतया अपना ध्यान संगीत की तरफ लगा दिया और फिर उन्होंने कही सरे म्यूजिक रियलिटी शोज जैसे “इंडियन आइडल“,  “वॉइस ऑफ़ पंजाब” और “आवाज़ पंजाब दी” में अपने दमदार अंदाज़ और बेहतरीन गायिकी से शोज के स्पोंसर्स और जजो को खासा प्रभावित किया।

Village  Kangra ( काँगड़ा )
Father Name & Occupation  Sh. Kuldeep working in Health Department
Mother Name & Occupation  Smt. Seema . house wife
Highest Qualification  MBA (Marketing & Finance)
School  MPSSS Kangra
College  Dronacharya College Rait.
Income NA
Occupation  Singer
Sibling Name & Occupation  Simran (Nurse)

 

Kumar Sahil Occupation

इसी की बदौलत उन्हें ढेरो स्टेज शोज और लाइव परफॉर्मस के ऑफर भी मिलने लगे। आज की तारीक में बड़े से बड़ा म्यूजिक डायरेक्टर, प्रोडूसर, और इन्वेस्टर उनके साथ मिलकर काम करना चाहता है।

Relationship Status  Single
Girlfriend Name & Occupation  No
Wife Name & Occupation  No
Kids  No

 

परन्तु कुमार साहिल का कहना है कि भगवान ने उन्हें ये कला के लाइक बनाया है और उनके पिता जी ने इस कला को एक बेहतरीन अंदाज़ में निखारा है तो उनका भी फ़र्ज़ बनता है कि इसे देश और दुनिया तक पहुचाये। इसी कड़ी में वे लगातार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (बॉलीवुड) में एक प्लेबैक सिंगर बनने के लिए प्रयासरत है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि किस्मत का ये दरवाजा उनके लिए कब और कैसे खुलता है ?

Hobbies  Sininging, Playing Cricket, Social Media, Watching Movies, Sight Seen.
Favorite Singer  Sonu Nigam
Favorite Actor or Actress  Salman Khan & Kiara Advani
Favorite Game  Cricket
Favorite Destination  Lahaul Spiti
Favorite Food  Rajmah Rice

 

Kumar Sahil Songs

First Debut Song  Mathi Mandi Aali
Most Popular Song  Banga, Mathi Mandi Aali, That Pahaadan, Gulabo, Lalariya, Pyar Nahi Karda, O Sathi.
First Dancing or Singing Partner  Father
Name of Your First Employer NA
Name of Your Current Employer NA
Your Favorite Car  BMW
Your Favorite Bike  Harley Davidson
Your Favorite City & Why?  Chandigarh because it has a vibe which connects me.
Your Best Friend  Father
Favorite Song  Aaoge Jab Tum O Sajna

 

सवाल जवाब

प्रश्न 1 . आपकी रूचि इस फील्ड में कैसे बनी ?

मेरे परिवार का शुरू से संगीतमयी माहौल रहा है। मैं अपनी दादी जी, पिता जी और चाचा जी से प्रेरित हुआ हूँ।

प्रश्न 2 . आपके जीवन से जुडी कुछ रोचक बातें

मैं एक अच्छा लेखक, कम्पोज़र, ऐक्टर हूँ।, मैं बड़ा ही रोमांटिक क़िस्म का इंसान हूँ

प्रश्न 3 . आपको कभी किसी से प्रेम हुआ ?

जी। सिर्फ़ संगीत से।

प्रश्न 4 . आपको इस फील्ड में प्रसिद्धि कैसे मिली ?

इंडियन आयडल, आवाज़ पंजाब दी जैसे रीऐलिटी शोज़ में टीवी पे आकर और मेरे अपने गानो की वजह से।

प्रश्न 5 . इसके आलावा आप क्या करते है, यदि आप इस फील्ड में नहीं होते तो क्या कर रहे होते ?

मैं एक बिजनेसमैन होता।

प्रश्न 6 . आप कहा और किसके साथ रहते है ?

मैं अपने परिवार के साथ काँगड़ा में रहता हूँ।

प्रश्न 7 . आप अपने लिए कैसा लाइफ पार्टनर चाहते है ?

जो बहुत ही समझदार हो, मुझे बहुत प्यार करने वाली हो, ईमानदार हो, respect करने वाली हो, वो music lover एंड सपोर्टर हो।

प्रश्न 8 . आपको दूसरे लोगो में कौनसी चीज़ आकर्षित करती है ?

दूसरा म्यूज़िक को प्यार करने वाला हो, दिल का साफ़ इंसान हो।

प्रश्न 9 . आप भविष्य में क्या खास करने वाले हो ?

मैं अपने fans को बहुत प्यारे प्यारे गाने देने वाला हूँ।

प्रश्न 10 . अपने फैंस की लिए आप क्या सन्देश देना चाहते हो ?

बहुत प्यार करता हूँ आप सबको। नशे से दूर रहें। अपने माता पिता जी इज़्ज़त करे उन्हें प्यार दे।

Social Media Links of Kumar Sahil

Youtube | Facebook | Instagram | twitter

Exit mobile version