बेहतरीन गीत संगीत एवं फिल्मांकन के लिए कुमाउनी वीडियो गीत ह्वे ग्युं फ़िदा सुर्ख़ियों में! पढ़ें रिपोर्ट !

0
1007

संगीत जगत प्रतिस्पर्धा का क्षेत्र है हर कोई अपनी तरफ से इस रेस को जीतने की कोशिशों में जुटा रहता है लेकिन कुछ ही लोग इस रेस को जीत पाते हैं या लक्ष्य के नजदीक रहते हैं,इस रेस के जज होते हैं दर्शक और वही विजेता घोषित करते हैं,जो गीत या वीडियो दर्शकों को पसंद आया वो कलाकर इस रेस को जीतने में सफल रहा,ऐसा ही एक कुमाउनी वीडियो गीत ह्वे ग्युं फ़िदा सुर्ख़ियों में है। 

kumaoni-video-song-hwe-gyun-fida-in-the-headlines-for-excellent-song-music-and-filming-read-report

 

यह भी पढ़ें: मिजाज मेरी मधुली वीडियो गीत से हुई फुर्की बाँद फेम जोड़ी की धमाकेदार वापसी !

कमल जीत सिंह ढकरियाल की आवाज और पवनजीत राजन के संगीत से बना कुमाउनी गीत ह्वे ग्युं फ़िदा यूट्यूब पर दर्शकों की प्रोत्साहना पा रहा है,शानदार गीत संगीत के साथ ही इस गीत का वीडियो फिल्मांकन भी उम्दा किया गया है,दो दिन पहले रिलीज़ हुए इस वीडियो गीत को अब तक 7 हजार के करीब दर्शक देख चुके हैं।

यह भी पढ़ें: गुंजन की गंज्याली को मिला चंडीगढ़ से खूबसूरत तोहफा !बालकलाकारों की मासूमियत ने लूटा दर्शकों का दिल !

इस खूबसूरत लव सॉन्ग को हैरी ढपोला एवं नीरू बोरा पर फिल्माया गया है,इसके बोल हैरी ने ही लिखे हैं,दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर प्रेम के रंग बिखेरती नजर आई जो कि एक रोमांटिक सॉन्ग की जरुरत होती है,निर्देशक ने पहाड़ की खूबसूरती को शानदार तरीके से स्क्रीन पर दिखलाया है ,इसमें कैमरा वर्क एवं निर्देशन प्रकाश बेलाल ने किया है वहीँ ड्रोन शॉट्स आनंद रावत एवं दीवान के रहे।

यह भी पढ़ें: जोड़ीदार प्रोमो में दिखी रोमांस की झलक ! नागेंद्र और योगिता की जोड़ी ने जमाया रंग !

पवनदीप राजन के संगीत ने सभी को अपनी तरफ आकर्षित किया,लॉकडाउन के बाद पवनदीप अब उत्तराखंड में ही रहकर यहाँ के लोकसंगीत को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं और युवाओं की प्रतिभा को निखारने का काम कर रहे हैं,पवनदीप के भी कई गीत हाल ही में रिलीज़ हो चुके हैं और साथ ही अपने संगीत की समझ का भी भरपूर उपयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: दर्शकों की फेवरेट जोड़ी का एक और वीडियो रिलीज़ !अजय सोलंकी बने दिव्या नेगी के सोना।

आप भी कुमाउनी गीतों के फैन हैं तो सरपट यूट्यूब पर जाइए और लिखिए ह्वे ग्युं फ़िदा और आनंद लीजिए इस सुन्दर गीत का।

Hillywood News की सभी ख़बरों को यूट्यूब पर भी देखिए।