कुमाऊनी गीत सुवा की नराई रिलीज, प्यार के साथ खूबसूरत नजारों का लें आनंद

0

अपने गीतों के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति और लोककलाओं को जीवित रखने वाला Chhitku Hinwal Production एक बार फिर आप सभी के बीच अपने नए कुमाऊनी गीत को लेकर पेश हुआ है, उनका यह गीत भी उऩके अन्य गीतों की तरह बेहद खूबसूरत और आनंदमय है, जो घर बैठे ही आपको पहाड़ों के सुहाने नजारों और प्यार का एहसास महसूस करवाएगा.

यह भी पढ़ें: अनिशा और हरीश का नया गीत रिलीज, पहाड़ में धान रोपाई का दिखा खूबसूरत नजारा

बरसात के इन दिनों, जहां पहाड़ की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं, हरे भरे पेड़ खलियान जो अपनी ओर आकर्षित करते हैं, इसी खूबसूरती को दिखाता नया कुमाऊनी गीत Suwa Ki Narayi रिलीज हुआ है, गीत का शीर्षक सुवा की नराई  रखा गया है, और खास बात यह की इस गीत में आपको पहाड़ के सुहाने मौसम वा रोमांस का आनंद साथ देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर छाया अमित खरे का नया गीत, फैंस को पसंद आई स्कूल वाली लव स्टोरी

तुषार आर्य वा हर्षिता कोहली के प्रेम को दर्शते इस गीत में दोनों ही कलाकारों का अभिनय काबिले तारीफ रहा, Devu Pangtey का लिखा यह बेहतरीन गीत है जिसे Amit Budhori और Sangeeta Sonal की आवाज देकर आप सभी के बीच पेश किया गया है, दोनों की आवाज वा कलाकारों की उम्दा अदाकारी के चलते यह गीत कम समय में दर्शकों के दिलों पर राज करने लगा है.

यह भी पढ़ें: जौनसारी गीत ‘फोटो देंणी खेंची’ की मची धूम, दिखी रेशमा की आवाज की जादूगरी

Bipin Acharya के संगीत ने एक बार फिर सभी के दिलों को छुआ, Alpana Thakur की कोरियोग्राफी में गीत को खास अंदाज दिया गया है, निर्देशक की भूमिका भी उन्होंने ही संभाली तो वहीं गीत का फिल्मांकन एवं संपादन अमन पोखरियाल द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version