बाडुली फिल्म्स से नया गीत छलपट्टी आँखी रिलीज हो गया है, Meghna Chandra की आवाज मे आया यह कुमाऊंनी गीत दर्शकों खूब भा रहा है.
यह भी पढ़ें: नया गीत ‘मोमो चटनी’ हुआ रिलीज, सुनिल के अभिनय ने लूटी महफिल
उत्तराखंड की युवा गायिका मेघना चंद्रा जो अपने गीतों से लगातार दर्शकों के बीच बनी हुई हैं, इसी कड़ी अब उनका नया गीत रिलीज हुआ है, गीत का नाम छलपट्टी आँखी रखा गया है, बाडुली फिल्म्स के बैनर से इस गीत को आज ही लोग के बीच लाया गया है, गीत लेखन का कार्य Rakesh Khanwal ने किया है, अपने संगीत से कई गीतों की काया पलटने वाले असीम मंगोली ने इस गीत का संगीत तैयार किया, जिसकी मिक्सिंग मास्टरिंग Sagar Sharma ने की है.
यह भी पढ़ें: नया गीत ‘मन मोहनी’ रिलीज, झूम रहें दर्शक
इस गीत मे मेघना अपनी छलपट्टी आँखों की तारीफ कर रही हैं, जिसमे वो कहतीं हैं कि मैं जहां भी जाती हूं लोगों की नजरें मुझसे नहीं हटती, उनके इस गीत को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, मेघना की आवाज और वीडियो मे मुख्य किरदार मे रही अभिनेत्री ने अपने अदाओं से सभी के दिलों को छुआ, बता दें वीडियो मे मुख्य किरदार की भूमिका Geeta Bagdwal ने निभाई है, इस गीत का फिल्मांकन Saurabh Puls ने किया है, हिमांशु आर्या ने गीत का संपादन किया, तो वहीं Kaman Sungh Topwal द्वारा गीत को प्रोड्यूस किया गया है,
यहां देखें पूरा गीत:
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए