कुमाउनी गायक जितेंद्र तोमक्याल के गीत यूट्यूब पर खूब धमाल मचाते हैं और अच्छे व्यूज भी बटोरने में सफल रहते हैं,हाल ही में इनका नया गीत खाल्ली ठगूंछि रिलीज़ होते ही खूब धमाल मचा रहा है और 3 दिनों में ही 72 हजार से अधिक व्यूज बटोर चुका है।
यह भी पढ़ें: प्यारु मुलुक फेम युवा गायकअंकित चंखवाण का ‘पहाड़ी होली ऐगी रे’ गीत रिलीज़,बिखेरे होली के सतरंगी रंग।
खाल्ली ठगूंछि गीत को सुनील नाथ गोस्वामी ने लिखा है और इसे संगीत से वी कैश ने सजाया है,गीत को डीजे पैटर्न पर तैयार किया गया है, जितनी तारीफ़ इस गीत के लिए गायक जितेंद्र तोमक्याल की होनी चाहिए उतनी ही तारीफ़ के काबिल खाल्ली ठगूंछि गीत के रचनाकार सुनील नाथ गोस्वामी भी हैं जिन्होंने इतने सुन्दर गीत की रचना की है,गीत एक प्रेमी का दुखड़ा है जो बार बार के झूठे वादों से तंग आ चुका है और अब पीछा छुड़ाना चाहता है,इसी कहानी को शानदार कुमाऊंनी शब्दों में पिरोया गया है।
यह भी पढ़ें: हूर की परी निकली पुलिस अफसर, बुरे फंसे संजू सिलोड़ी। पढ़ें ये रिपोर्ट।
‘छोड़ी दे मेरो हाथ खड़युनि मैं खाल्ली ठगूंछि’ गीत के बोल काफी आकर्षक हैं जो आम श्रोता को इससे जुड़ाव का अनुभव करते हैं,गीत को ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है वहीँ कुछ दर्शकों ने मांग की है इसका वीडियो बनाया जाना चाहिए अब देखना होगा जितेंद्र तोमक्याल इस बारे में क्या विचार करते हैं।आपको बता दें अपने सुपरहिट गीतों के कई मैशअप व नॉनस्टॉप बना चुके हैं जो काफी सुपरहिट रहे और मिलियन क्लब में शामिल होने में सफल रहे।इसके अलावा भी इनके नरसिंघ डांडा नीमा,संग बैठलो ग्वाला जैसे कई गीतों को दर्शक अपना भरपूर प्यार देते हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड फिल्म जगत के पितामह कहे जाने वाले पराशर गौड़
आप भी जितेंद्र तोमक्याल के गीतों के प्रसंसक हैं तो ये गीत जरूर सुनना चाहिए।
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।