जय भोले गीत से लोकप्रियता हाासिल करने वाली जोड़ी कुलदीप कपरवाण और विक्रम कपरवाण का हाल ही में रिलीज हुआ गीत भोले 2 महाकाल की इन दिनों सावन के इस पावन माह में धूम मची हुई है, सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाले उनके इस गीत ने यूट्यूब पर मिलियन व्यूज का आकड़ा पार कर लिया है.
सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है, महादेव के भक्त उनकी भक्ति में डूबे दिखाई दे रहे हैं, शिव भक्तों के लिये सावन का महीना बेहद खास होता है, इस माह में उनके भक्त भोले की भक्ति में डूबे दिखाई देते हैं, हर जगह महादेव के नाम की गूंज सुुनने मिलती है, सावन की शुरूआत होते ही भक्तजन भोलेनाथ की अराधना कर उन्हें खुश करने की कोशिश में जुट जाते हैं, भई बात अगर सावन की हो रही हो तो भोले के गीतों को कैसें भूल सकते हैं, सावन में भक्त बाबा के गीतों की गूंज के साथ यात्रा करते हैं, उत्तराखंड की अगर बात करें तो यहां कुलदीप कपरवाण और विक्रम कपरवाण(VIKRAM KAPRWAN) का गीत भोले 2 महाकाल(BHOLE 2MAHAKAL) खूब धमाल मचा रहा है.
यह भी पढ़ें: आख़िरकार इस चेंका के प्यार में पड़ ही गया आकाश
इन दिनों सावन के इस पावन अवसर पर उत्तराखंड में कुलदीप कपरवाण(KULDEEP KAPRWAN) और विक्रम की आवाज में आया डीजे गीत भोले 2 महाकाल की धूम मची हुई है, इनका यह गीत कुछ ही समय पहले रिलीज हुआ था, जिस पर मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं, इस गीत ने बेहद तेजी से यह आकड़ा पार किया है, इस गीत को कुलदीप और विक्रम ने अपनी खास शैली में गया है, इसके लिरिक्स विक्रम कपरवाण ने लिखे हैं, संगीत V.CASH ने दिया है, और रिदम सुभाष पांडे ने द्वारा दी गई है, इसे प्रोड्यूस कुलदीप कपरवाण ने किया है, कैमरा वर्क हिमी चौहान और दिग्विजय चौहान से संभाला है, जिसका संपादन हिमी चौहान किया गया है.
गायक विक्रम कपरवाण के गीतों में लोकसंस्कृति की झलक देखने को मिलती है,जिसे दर्शक पसंद भी करते हैं, उनके गीत भोले 2 महाकाल की बात करें तो इस गीत में शिव भक्ति को दिखाई गया है, जिसमें दोनों गायक भोलेनाथ की जय जयकार करते नजर आ रहे हैं,वहीं आपको बता दें इससे पहले भी विक्रम, कुलदीप के साथ हेमा नेगी करासी की आवाज में जय भोले(JAI BHOLE) गीत रिलीज हुआ था, उस गीत ने उन दिनों सभी गीतों को पछाड़ दिया था, भोले की भक्ति पर आए उनके उस गीत को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला, जिसके बाद इनके इस गीत का दूसरा भाग भोले 2 महाकाल निकाला गया, रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर इस गीत ने खूब धमाल मचाया, सावन के इस महिने में इस गीत की धूम देखने को मिल रही है, बेहद कम समय में इसनें मिलीयन व्यूज का आकड़ा पार किया है, और देखना दिलचस्प होगा की इन दिनों हर किसी की जुबां पर चढ़ा यह गीत किस तरह पहले पार्ट का रिकॉर्ड तोड़ता है, अगर आपने अभी तक यह गीत नही देखा तो आप इसी कुलदीप कपरवाण के व्यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं.
यहां देखें पूरा गीत:
हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।