केआरके बॉलीवुड का एक ऐसा नाम जो कभी भी किसी को भी अपने निशाने पर ले सकता है। किस को कब अपना टारगेट बनाए किसी को उसकी भनक तक नहीं रहती है l और कमाल राशिद खान के निशाने पर इंडस्ट्री में शायद ही कोई स्टार ऐसा होगा, जो उनसे बच पाया हो। वह हमेशा किसी न किसी पर तंज कसने और उनकी धज्जियां उड़ाने के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब केआरके किसी का पक्ष लें। लेकिन इस बार कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है , दरअसल, केआरके ने बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर करने की मांग की है।
यह भी पढ़े : मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ का ट्रेलर रिलीज, महफिल में लूट
आपको बता दें कि जब से ट्विटर की कमान एलन मस्क ने संभाली है, तभी से हर तरह बस एक ही चर्चा है कि जल्द से जल्द कंगना रणौत को ट्विटर से ब्लॉक किया गया है ट्विटर हैंडल दोबारा से एक्ट्रेस को ट्विटर पर एक्टिव कर दिया जाए। जहां कंगना पहले ही इसकी आशंका जता चुकी हैं, वहीं उनके फैंस भी ऐसे ही कयास लगा रहे हैं। इन्हीं में अब एक नाम और जुड़ गया है। वह है केआरके का। कमाल आर खान ने ट्विटर के नवनिर्वाचित चीफ एलन मस्क से ट्वीट कर अभिनेत्री का अकाउंट रीस्टोर करने की मांग की है।
यह भी पढ़े : बचपन से ही बेहद क्यूट दिखती थी चंकी पांडे की दुलारी अनन्या, तस्वीरें आई सामने
केआरके ने कगंना के ब्लॉक किए गए अकाउंट का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, ‘प्रिय, एलन मस्क ये बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कंगना रनौत का अकाउंट है, जिसे सस्पेंड कर दिया गया था। यह गलत है कि इतनी बड़ी स्टार अपने विचार शेयर नहीं कर पा रहीं। ट्विटर के अपने स्टाफ से कहिए कि ये अकाउंट फिर से शुरू कर दें। शुक्रिया।’ केआरके का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन इसपर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
वही लोगों के कमेंट पढ़कर ऐसा लग रहा है कि केआरके का कंगना रणौत का साथ देना नेटिजन्स को हजम नहीं हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘इसका अकाउंट भी सस्पेंड कर दो प्लीज।’ दूसरे ने लिखा, ‘बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस नहीं, फ्लॉप एक्ट्रेस।’ इतना ही नहीं एक यूजर ने तो एलन मस्क से केआरके का ट्विटर हैंडल ब्लॉक करने की मांग कर डाली है। यूजर लिखता है, ‘प्रिय, एलन मस्क कंगना का अकाउंट रीस्टोर कर दो और केआरके का सस्पेंड कर दो। क्योंकि लोग एक ही प्लेटफॉर्म पर दो गधों को नहीं झेल सकते।’ उनके इस ट्वीट पर जबरदस्त जबरदस्त कमेंट देखने को मिल रहें है या यु कहें की केआरके की शामत आ गई है l और अब ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ रहा है l
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।