यूँ तो उत्तराखंड संगीत जगत में आए दिन कोई न कोई गीत रिलीज़ होता ही रहता है लेकिन कुछ गीत यूट्यूब की दुनिया में खो जाते हैं तो कुछ गीत दर्शकों के दिलों में बस जाते हैं,और हर साल कई नए गीत/वीडियो रिलीज़ होते है जो दर्शकों की जुबान पर चढ़ जाते है लेकिन वक्त के साथ खुद ही खत्म हो जाते है लेकिन कुछ गीतों के बोल इस कदर श्रोताओं के दिमाग में बस जाते है की समय के साथ भी उनका क्रेज खत्म नहीं बल्कि बढ़ता ही जाता है l
यह भी पढ़े : नया गीत ‘त्यारा बगैर’ हुआ रिलीज, सुजीत और संजोली के प्यार के हुए चर्चे
जी हां में बात कर रही हूँ दर्शन फर्स्वाण के झुमकी,गीत की जिसने साल 2021 में सारे रिकॉर्डस तोड़ डाले थे ,और साल का सबसे हिट वीडियो गीत बन गया। तो आइये जानते हैं क्या कुछ ख़ासथा झुमकी गीतके सुपरहिट होने के पीछे का राज।
यह भी पढ़े : आज भी अलग ही रंग जमाता है गजरा गीत, एक क्लिप हुई थी हिट साबित
झुम-झुम झुमक्याली की धुन पर उत्तराखंडी श्रोता जमकर थिरके और अब तक गीत को 17 मिलियन व्यूज का आकड़ा दिला दिए और उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरहिट वीडियो गीतों की लिस्ट में दर्ज करा दिया ।झुमकी गीत की रचना दर्शन फर्स्वाण और सुनील पुरोहित ने की है,इसे शैलेन्द्र शैलू ने संगीत दिया है।वीडियो में आकाश नेगी(बंटी) और दीक्षा बडोनी ने मुख्य भूमिका निभाई,सैंडी गुसांई ने वीडियो का निर्देशन किया है,फिल्मांकन गोविन्द बिष्ट और संपादन अंकित सैन्वाल ने किया है।जबकि इसके निर्माता नीलिमा मिश्रा और प्रकाश मिश्रा रहें थे ।
यह भी पढ़े : संजय भंडारी और अनिशा की जुगलबंदी में नया गीत रिलीज, वीडियों हुआ वायरल
वैसे तो किसी भी गीत की हिट होने की कोई खास वजह नहीं होती है बस गीतों को बनाने से पहले दर्शकों की नब्जों को पकड़ना पड़ता है कि आखिर श्रोताओं का ध्यान किस तरफ रहता है और किस पैटर्न में किस रिदम से सजा गीत दर्शकों को पसंद आएगा और जब गायक को यह बात समझ आ जाती है तो उनके बने गीतों को हिट होने से कोई भी नहीं रोक सकता l और कुछ ऐसी ही नब्ज पकड़ी थी साल 2021 के हिट गीत झुमकी ने जो आज भी दर्शकों की जुबान से नहीं उतरा l क्यूंकि गायक ने गीत के बोल के साथ साथ संगीत और कलाकारों के डांसिंग मूव्स पर विशेष ध्यान दिया था l
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।