उत्तराखंड सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है! उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा संपन्न होने के बाद, अप्रैल में पंचायत चुनाव आयोजित किए जा सकते हैं। इसके लिए मार्च के अंतिम सप्ताह में चुनाव की घोषणा की जाएगी और आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। यह आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए निर्धारित नियमों और आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करेगी। हालांकि अभी चुनाव की तिथियों को लेकर सरकार ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 से 20 अप्रैल के बीच जल्द ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आयुष्मान योजना बदलाव: अस्पतालों को देना होगा आवेदन शुल्क और बैंक गारंटी
बता दें उत्तराखंड में जल्द ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जा सकते हैं जिसके लिए तैयारियां शुरू होने वाली है। दरअसल बीते वर्ष 27 नवंबर को ही प्रदेश में पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो गया था जिसके चलते दिसंबर में पंचायतों को अगले 6 महीने या चुनाव होने तक प्रशासक नियुक्त किया गया था। इसी बीच बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्री स्तरीय पंचायतों के चुनाव को लेकर शासन से रिपोर्ट मांगी थी जिस पर रिपोर्ट अब पंचायत निदेशालय की ओर से शासन को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सीएम धामी बने चित्रकार, देखें तस्वीरें
वहीं चुनाव के लिए विभाग की ओर से हरिद्वार को छोड़कर सभी जिलों में ग्राम क्षेत्र और जिला पंचायत का परिसीमन किया गया है। परिसीमन के बाद ग्राम पंचायतों की संख्या 7,796 से बढ़कर 7,823 हो गई है जबकि ग्राम पंचायत वार्ड 59 हजार 219 से बढ़कर 59 हजार 357 और जिला पंचायत की सीटें 385 से बढ़कर 389 हो गई थीं। फिलहाल अभी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होनी है जिनके संपन्न होने के बाद ही 15 से 20 अप्रैल के बीच पंचायत चुनाव हो सकते हैं। बरहाल अभी पंचायत चुनाव को लेकर तिथियों की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।