दुनियाभर के ज्यादातर देशों में आज बॉक्सिंग डे मनाया जा रहा है। यह दिन पश्चिमी देशों खास तौर पर यूके में मनाया जाता है। हर साल क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को अगले दिन 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे के रूप में मनाया जाता है। इसके नाम को सुन अगर आप इसे बॉक्सिंग के खेल से जोड़कर देख रहे हैं, तो हम बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बॉक्सिंग डे का बॉक्सिंग से कोई संबंध नहीं है।
Read this also : केशर पंवार और सीमा की आवाज मे आया गीत ‘कमला’ बना रहा रिकॉर्ड, देखें वीडियो
असल में यह दिन एक तरह के छुट्टी का दिन होता है, जिसे आमतौर पर ब्रिटिश कॉमनवेल्थ देश जैसे ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, कनाडा आदि में मनाया जाता है। यह एक ब्रिटिश प्रथा है, जो बाद में अन्य कई देशों में भी चलन में आ गई। इस दिन को बैंक या सार्वजनिक छुट्टी के रूप में मान्यता दी गई है। तो चलिए जानते हैं इस दिन के इतिहास और इसके महत्व से जुड़ी कुछ जरूरी बातें-
Read this also : MR.UK का नया गाना Feel Me रिलीज, फैंस बोले – आग लगा दी
बॉक्सिंग डे 2022 तारीख: बॉक्सिंग दिवस पारंपरिक रूप से 26 दिसंबर को मनाया जाता है, लेकिन यदि वह दिन शनिवार को पड़ता है, तो उत्सव अगले सोमवार तक चला जा हालांकि नाम से पता चलता है कि यह दिन किसी खेल से जुड़ा हो सकता है, लेकिन यह उससे बहुत दूर है। बॉक्सिंग डे की शुरुआत जरूरतमंदों को दान देने के रिवाज से हुई परंपरा तब शुरू हुई जब नियोक्ता उपहार, बोनस और कभी-कभी बचे हुए भोजन से भरे बक्से नौकरों को भेजते थे, जिन्हें क्रिसमस के दिन अपने स्वामी की सेवा करनी हो वा करनी होती थी, लेकिन फिर उन्हें अगले दिन अपने परिवारों को देखने की अनुमति दी जाती थी l
Read this also : सिक्किम से सामने आई सेना का ट्रक खाई मे गिरने की खबर, राजनाथ ने जताया दुःख
वही आपको बता दें इस दिन लोग फुटबॉल मैच देखने जाते हैं। यूके में यह काफी पुराना ट्रेडिशन है। वहीं, जो लोग इस दिन मैच देखने नहीं जाते हैं, वह अक्सर शॉपिंग करते हैं, क्योंकि इस खास मौके पर कई कंपनियां लोगों को काफी सारे ऑफर देती हैं। वहीं, कुछ लोग इस दिन क्रिसमस पर बनाए ढेर सारे खाने को खत्म करते हैं। इस दिन का नाम बॉक्सिंग डे क्रिसमस बॉक्स के आधार पर पड़ा है। इसके तहत जरूरतमंदों को पैसे, खाना और उपहार देने का काम किया जाता है।
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ