जानिए कैसा रहा पहाड़ में नई उम्मीद जगाती मिलेट क्रांति साइकिल रैली का दूसरा दिन ?

0

क्रांति विचारों से ही जन्म लेती है परन्तु जब एक विचार समाज की दशा एवं दिशा को बदलने लगे तो क्रांति लम्बे अरसे तक याद रखी जाती है और इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाती है, इसी कड़ी में नथुली महिला सशक्तिकरण संस्था निरंतर प्रयासरत है। पहाड़ के मोटे अनाज को बचाने एवं इसे व्यवसायिक रूप में पूरी दुनिया में नई पहचान दिलाने के लिए बैशाखी के पर्व पर देहरादून मुख्यमंत्री आवास से नथुली महिला सशक्तिकरण संस्था, उत्तराखंड बाल कल्याण परिषद एवं उत्तराखंड संगीत जगत को नया आयाम देने वाली हार्दिक फिल्म्स प्रा.लि ने 300 किमी लम्बी मिलेट क्रांति साइकिल रैली का आगाज किया, बीते दिन रैली पूरे जोश और उत्साह से प्रथम पड़ाव श्रीनगर पहुंची थी।

know-how-was-the-second-day-of-millet-kranti-cycle-rally-raising-new-hope-in-the-mountain

पढ़ें यह खबर: मिलेट क्रांति साइकिल रैली के द्वारा उत्तराखण्ड से मिलेगा पूरे देश को यह सन्देश।

रुद्रपयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने मिलेट क्रांति साइकिल रैली का गर्मजोशी से किया स्वागत

देश की सबसे लंबी मिलेट क्रांति साइकिल रैली दूसरे दिन प्रातः 6 बजे श्रीनगर से अपने आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई, उत्तराखंड के चार धामों की रक्षक धारी देवी को प्रणाम करते हुए मिलेट क्रांति रैली के साइकिलिस्ट, सिरोबगड़, खांकरा, नरकोटा के उत्तरा चढ़ाव पार करते हुए सुबह 9 :15 बजे रुद्रप्रयाग पहुंची, जहाँ स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने मिलेट क्रांति साइकिल रैली का भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया, इस दौरान विधायक चौधरी ने कहा कि नथुली संस्था द्वारा चलाई गई यह साइकिल रैली मिलेट क्रान्ति की दिशा में आने वाले समय में एक मील का पत्थर साबित होगी, जिसके लिए उन्होंने संस्था के तमाम पदाधिकारियों, वॉलेंटियर्स एवं सभी साइक्लसिट को पुष्प माल्यार्पण कर सम्मानित किया साथ ही प्रातः भोज का वितरण भी अपने हाथों से किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती अमरदेई शाह, नगर पंचायत अध्यक्ष गीता झि़कवांण,जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल अंकुर खन्ना, सभाषद सुरेंद्र रावत, नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल राय सिंह बिष्ट, नगर महामंत्री व्यापार मंडल शूरवीर सिंह बिष्ट एवं नगर कोषाध्यक्ष व्यापार मंडल राजीव सेठी आदि मौजूद रहे।

रुद्रपयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने मिलेट क्रांति साइकिल रैली का गर्मजोशी से किया स्वागत

पढ़ें यह खबर: गर्मी की मार : प्रदेश के 3 जिलों में आंधी चलने की चेतावनी, जानिए कब होगी बारिश

रैली के अगले चरण में नगरासु (सौड) में उद्योगपति एवम् शिक्षक नागेंद्र रावत तथा उनकी पत्नी ने ढोल नगाड़ों एवं पुष्प वर्षा करके मिलेट क्रांति में नया जोश भर दिया।

दोपहर भोज मे पहाड़ी पकवान परोसकर चौकी ग्रामवासियों ने मिलेट क्रांतिकारीयों का दिल जीत लिया ।

जैसे ही मिलेट क्रांति साइकिल रैली चौकी गाँव में पहुंची ग्राम वासियों ने रैली का ऐसे स्वागत किया जैसे पहाड़ में बारातियों का स्वागत किया जाता है रैली के स्वागत में ग्राम वासी सड़क में ढोल दमाऊं,मशनबीन,भंकोरे लेकर पहुंचे पांडाल में ग्रामीण महिलाओं ने पारम्परिक माँगल गीतों से अतिथि सत्कार की रीत निभाई इस दौरान गाँव की सभी महिलाएं पारंपरिक वेश भूषा में नजर आई, दोपहर भोज में सभी गाँव वालों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पहाड़ी व्यंजन परोसे जिसमे मंडुए की रोटी, लाल भात, भंगजीरे की चटनी, गुड्यारे की सब्जी (प्याज के पत्ते), कद्दू की मीठी सब्जी, रेठु(कद्दू का रायता) तथा मोटी पहाड़ी दालों ने अन्य प्रदेशों से आये साइकलिस्टो का मन मोह लिया,पंगत में सभी ने बैठकर इस पहाड़ी स्वाद का बड़े चाव से आनंद लिया।

चौकी के ग्रामीणों ने मांगल गीत गाकर किया रैली का स्वागत, दोपहर भोज में परोसे विभिन्न पहाड़ी व्यंजन। 

यहां पर संस्था की संस्थापिका सुमन नैनवाल ने ग्रामीणों को मोटे अनाजो के बारे मे विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी और  राष्ट्रीय एवं अंतरास्ट्रीय बाजार में इसकी बढ़ती मांग के बारे में अवगत कराया ,जिसमे ग्रामीणों ने बड़चडकर सवाल जवाब किये और अंत मे ये शपथ ली कि अबसे वे भी सभी लोगो को इस बारे मे बतायेंगे और स्वंय से इस पहल को आगे बढाकर और लोगों को भी प्रेरित करेंगे।इस मौके पर अपर कृषि निदेशक डॉ परमाराम, मुख्य कृषि अधिकारी चमोली वी. पी मौर्य, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी कर्णप्रयाग डॉ आशुतोष बड़थ्वाल, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी थराली सुरेंद्र कुमार, कृषि वैज्ञानिक KVK चमोली डॉ अनिल पंवार आदि मौजूद रहे जहाँ उन्होंने ग्रामीणों को मोटे अनाजो की खेती और व्यवसायीकरण से संबंधित सरकार द्वारा चलाई गयी विभिन्न योजनाओ के बारे मे अवगत कराया।

 

दोपहर भोज के बाद चौकी ग्राम वासियों ने हर्षोउलास के साथ रैली को अपनी शुभकामनाएं देते हैं हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया।

शाम को 5 बजे गौचर नगर पालिका परिषद अध्यक्षा एवम तमाम सभासदो ने मिलेट क्रांतिकारीयों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया,जहाँ सूक्ष्म जलपान के बाद उन्होंने रैली को दूसरे दिन के अंतिम पड़ाव कर्णप्रयाग के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।,कर्णप्रयाग पहुंची रैली का नगरपालिका अध्यक्षा दमयंती रतूड़ी एवम सभी सभासदो ने ढोल नगाडो से क्रांतिकारियों  का स्वागत किया शनिवार को रैली ने श्रीनगर से कर्णप्रयाग तक 90 km का सफ़र तय किया।235 km का सफ़र पूरा करने के बाद शनिवार शाम मिलेट क्रांति साइकिल रैली शांय 6 बजे रात्रि विश्राम के लिए कर्णप्रयाग पहुंची।

पहाड़ी ब्यंजनों का लुफ्त उठाने के बाद सुस्ताते मिलेट क्राँतिकारी।

पहाड़ी ब्यंजनों का लुफ्त उठाने के बाद सुस्ताते मिलेट क्राँतिकारी।

कल सुबह पुनः मिलेट क्रांति साइकिल रैली कर्णप्रयाग से अंतिम पड़ाव मुन्दोली तक जाएगी।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरें हिलीवुड न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर देखें।

 

 

Exit mobile version