उत्तराखंड में न तो कलाओं की कमी है और नाही कलाकारों की l और हर रोज सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्मो में आपको एक से बढ़कर एक कलाकार अपनी प्रतिभाओं के साथ नजर आते है लेकिन कुछ ऐसे भी है जिन्होंने अपने शानदार कलाओं के प्रदर्शन के जरिए उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है l
यह भी पढ़े हिरासत में लिया गया सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बड़ा आरोपी
जी हां में बात कर रही ऋषिकेश की जानी मानी रील्स क़्वीन तनु रावत (tanu rawat ) की l तनु रावत किसी परिचय की मोहताज तो नहीं है लेकिन फिर भी आप सभी को बता दू की तनु उत्तराखंड की एक प्रसिद्ध रील्स स्टार, डांसर और मॉडल हैं। वह कई वीडियो में नजर आ चुकी हैं। वह अपने सुंदर रूप, सुंदर मुस्कान, शैली और अद्भुत व्यक्तित्व के लिए जानी जाती है। वह अपने कृत्यों के लिए हमेशा दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल करती हैं। और अब उत्तराखंड ही नही बल्कि भारत में भी उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है।
यह भी पढ़े मुनव्वर फारुकी ने अंजलि अरोड़ा संग काम करने से किया इंकार, फैंस को लगा झटका
वह मुख्य रूप से कॉमेडी वीडियो क्लिप, डांसिंग वीडियो और इंस्ट्राग्राम ( instagram )पर लिप-सिंक के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपने ट्रेंडी आउटफिट और नेटवर्किंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उन्होंने एक इक्का-दुक्का कॉमेडियन होने के लिए एक अथक प्रतिष्ठा भी अर्जित की है।
यह भी पढ़े केके की बेटी तमारा ने अपने पहले लाइव कंसर्ट में किया पिता को याद
तनु का जन्म 19 जून 1999 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था , और अभी उनकी उम्र लगभग 23 वर्ष है। तनु के इंस्ट्राग्राम अकाउंट की बात करें तो उनके इंस्ट्राग्राम में 2.6 मिलियन फॉलोवर्स है और वह अपने अलग अलग अंदाज में बनाई गई वीडियों को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है l उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है जिसमे वह अपनी डेली लाइफ का तड़का भी आय दिन डालती रहती हैl