जानिए कौन है रैपर राज सिंह ? रियल नाम, उम्र, जॉब, सॉन्ग्स, फैमिली, एवं गर्लफ्रेंड के बारे में।

0

रैपर राज सिंह जिनका वास्तविक नाम राजेंद्र सिंह है का जन्म 13 फ़ेरबरी 1992  को उत्तराखंड में जिला चम्पावत के एक छोटे से गाँव डुंगरा चौराकोट में एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ। इनका बचपन आर्थिक तंगहाली के कारण काफी अभाव में बीता।

बावजूत इसके उन्होंने कभी हार नहीं मानी यही कारण है कि आज वे उत्तराखंड संगीत जगत में एक जाने माने सिंगर, रैपर, और एक्टर है।

Name  Rapper Raj Singh
Real Name  Rajendra Singh
Date of Birth  13 February    1992
Age  30 Running
Nationality  Indian
Religion  Hindu
Language  Hindi, & Kumauni
Village  Dungra (Chaurakot ) District Champawat,  Uttrakhand
Debut Song  Champawat ki baana
Occupation  Singer, Actor, & Model
Income   50,000+ (monthly)
Mother Tongue   Kumaoni Dialect
Siblings   1 younger sister & 1 younger brother
Father name   Mr. Mahesh Singh
Mother name  Late Mrs Champa Devi
Girlfriend Name  Ms. Shobha Bisht
Spouse Name  NA
Relationship  Committed
Marital Status  Unmarried

 

यह भी पढ़े : बालाजी महाराज के समर्थन में रिलीज हुआ नया गीत, दर्शकों से मिल रही है जमकर प्रतिक्रियाएं

Educational Qualification of Rapper Raj Singh

इन्होंने अपनी हाई स्कूल तक की पढ़ाई राजकीय उच्तर माध्यमिक विद्यालय चौराकोट से पूर्ण की। फिर उसके बाद वे पाटी ब्लॉक से 12वी करने के बाद परिवार की आर्थिक तंगहाली के कारण रोजीरोटी की तलाश में दिल्ली चले गए। और छोटा मोटा काम करके अपने परिवार का सपोर्ट करने लगे।

Rapper Raj Singh Interview
Rapper Raj Singh Interview
High school  GHSS Chaurakot
Intermediate  GIC Pati Champawat

 

परन्तु दिलोदिमाग से वे खुदको कभी पहाड़ से अलग नहीं कर पाए और अपनी पहाड़ी भाषाबोली के लिए कुछ करना चाहते थे इसलिए उन्होंने सोचा कि यदि हिंदी, इंग्लिश, या पंजाबी में जब रैप गाये है तो गढ़वाली और कुमाउनी में क्यों नहीं ?

बस इसी सोच से उन्होंने अपनी गायिकी और रैप लिखने की कला को निखारना सुरु किया। रैपर राज सिंह बचपन से ही काफी प्रखर बुद्धि के स्वामी रहे है और सबसे बड़ी बात है कि वे कभी हार नहीं मानते और अपनी गलतियों से हमेशा कुछ नया सीखते रहते है।

Rapper Raj Singh With Girlfriend Shobha Bisht

रैपर राज सिंह अपने परिवार के प्रति भी काफी संवेदनशील है और जो भी कमाते है उसका एक बड़ा हिस्सा अपने परिवार को सपोर्ट करने में खर्च  कर देते है।

यह भी पढ़े : उत्‍तराखंड में महंगा पड़ेगा स्टंट दिखाना, भरना पड़ेगा इतने लाख का जुर्माना

जब रैपर राज सिंह ने ठान लिया था की अब वे अपनी बोली भाषा में रैप करेंगे तो उन्होंने अपना पहला रैप सॉन्ग  “चम्पावत की बाना” लांच किया तो दर्शको द्वारा भी इस गाने को काफी पसंद किया गया। आज भी इस गाने को दर्शको द्वारा सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जाता है।

Rapper Raj Singh with co-star

अपने पहले ही हिट सॉन्ग के बाद रैपर राज सिंह को रातो रात उनके क्षेत्र खासकर कुमाऊँ में खूब प्रसिद्धि मिली और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक हिट रैप सॉन्ग गाये।

Occupation of Rapper Raj Singh

मात्र दो सालों में ही रैपर राज सिंह ने उत्तराखंड संगीत जगत मैं बहुत अच्छा नाम बना लिया है और लगातार हिट सॉन्ग्स अपने चाहने वालों के लिए दे रहे है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंडी संस्कृति को दर्शाता नया गीत ‘सुरीला’ रिलीज, जबरदस्त अभिनय का लगा तड़का

हाल ही मैं रैपर राज सिंह का “है कमला” सांग रिलीज़ हुआ जिसे यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। 

रैपर राज सिंह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव है और साथ ही सोशल कॉज के लिए भी गाने लिखते और गाते है। उनका पलायन पर गाया हुआ गाना “पलायन” भी दर्शको द्वारा खूब पसंद किया गया।

Hit Songs of Rapper Raj Singh | रैपर राज सिंह के हिट सांग

Khushi Rawat & Simran Arya with Rapper Raj Singh

1- Champawat ki baana

2- Palayan

3- Hit de Anju

4- Oh Hema

5- Pahadi Swag

6- Ha Kamla

7- Pahadi Hiphop

8- Nainital ki chori

यह भी पढ़े : अनिता और इन्दर आर्य की जुगलंबदी ने जीता दर्शकों का दिल, वायरल हुआ नया गीत

Rapper Raj Singh Weight and height

Weight  75 kg
Height  5’9” (169 cm)
Sex  Male (Straight)
Eye color  black
Hair Color  Black

 

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग : उत्तराखंड में फिर डोली धरती,लोग घरों से बाहर निकले

Social Media Links of Rapper Raj Singh

Rapper Raj Singh with Bawa Guru & Deep Dajyu

Facebook | Instagram | YouTube

Exit mobile version