किशन महिपाल का नया गीत रिलीज, अजय की एक्टिंग की जमकर हो रही तारीफ

0
302

उत्तराखंडी लोकगीतों को फ्यूजन का रंग चढ़ाकर आज की पीढ़ी को उनसे रूबरू कराने वाले लोकगायक किशन महिपाल इस बार जहरीली नागिन लेकर आए हैं,आय दिन किशन महिपाल के गीत सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब धमाल मचाते है,बीते सोमवार को Sagar Krishna Production के बैनर तले किशन महिपाल का Chhila Nagina वीडियो गीत रिलीज़ हुआ है,एक ही दिन में वीडियो व्यूज के साथ ही दर्शकों का प्यार भी बटोर रहा है। 

यह भी पढ़े : MR.UK का बवाल सॉन्ग ‘खुशबू’ रिलीज, वीडियो देख लोग बोले- ‘छा गए गुरु’

Sagar Krishna Production के बैनर तलेकिशन महिपाल का नया डीजे सॉन्ग Chhila Nagina  बीते सोमवार को वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ हुआ, jd minan द्वारा रचित गीत को किशन महिपाल ने आवाज दी है,इसे Sumit Benzeuro के साथ  शैलेन्द्र शैलू ने संगीत दिया है,वीडियो में अजय सोलंकी और रविता शाह मुख्य भूमिका में हैं,वीडियो का निर्देशन Amit Sharma एवं फिल्मांकन Mahesh Pal ने किया है,इसे सतीश आर्य के द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है।

यह भी पढ़े : गीताराम कंसवाल के नए गीत ‘सुरता’ को सुन झूम उठे लोग, यहां देखें पूरा वीडियो

वीडियो की कहानी कुछ ऐसी है कि एक्टर अजय सोलंकी एक लाटे के रोल में नजर आए है जो अपने दादा जी से कहानी सुनने की जिद्द करते है जिसके बाद दादा जी भी Chhila Nagina  की कहानी सुनाते है और फिर कहानी सुनते सुनते अजय के साथ ऐसा कुछ हो जाता है जिसे देख सभी दंग रह जाती है और अब ऐसा क्या होता है वह जानने के लिए आपको एक बार वीडियो देखना पड़ेगा l

यह भी पढ़े : उत्तराखँड की इस बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, विदेश के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में हुआ चयन

वीडियो को एक खूबसूरत कहानी के जरिए स्क्रीन पर दिखलाया गया है,निर्देशन के साथ ही वीडियो का फिल्मांकन भी बखूबी किया गया है,दोनों ही कलाकारों ने अपना किरदार बड़ी शालीनता से निभाया है l

यहां ले गीत का आंनद –

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब जरूर करें।