दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहा किशन महिपाल का नया गीत, क्या आपने देखा?

0
दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहा किशन महिपाल का नया गीत, क्या आपने देखा?

हिलीवुड जगत का बड़ा नाम किशन महिपाल जिनका उत्तराखंड संगीत जगत को एक पहचान दिलाने में बेहद बड़ा हाथ है, आज के गीतों से अलग उनके ज्यादातर गीत में आप देख सकते हैं कि किस तरह किशन अपनी संस्कृतिक को बचाए रखना का पूरा पूरा प्रयास करते हैं, उनके आज ही रिलीज हुए नए गीत की बात की जाए तो इस गीत में भी आपको अन्य गीतों से एक न्यारा रूप देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: मसाण को देख बौखलाए संजू सिलोड़ी, डर से हुआ बुरा हाल

20 अगस्त 2022 यानि आज किशन महिपाल का नया गीत MERI SURMAINI रिलीज हो गया है, इस गीत को अब तक जितने लोगों ने देखा है उनके मुह से इस गाने के लिए बस वाह वाही निकल रही है, S N FILMS के यूट्यूब चैनल से रिलीज इस गाने को किशन महिपाल ने बहेद जबरदस्त ढंग से गाया है, जिसे मिलन आजाद ने लिखा है, वहीं संगीत किशन महिपाल द्वारा दिया गया है, और रिदम रंजीत सिंह ने दी है, किशन की आवाज में आया यह गीत जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया है, यह कहना गलत नहीं होगा की अन्य गीतों के धमा-धम से अलग यह गीत दिल को आराम देने का काम करेगा.

यह भी पढ़ें: शराबी पति से परेशान होकर शिवांक्षा चंद ने उठाया ये कदम

Kishan Mahipal के गाए गीत अपने आप में बेहद विभिन्न और आकर्षक होते हैं कहीं ना कही ये गीत दर्शकों को जल्द इंटरैक्ट कर लेते हैं उनका यह गीत उन्हीं गीतों में से एक है, बात करें इसके वीडियो की तो इसमें राहुल भट्ट और मांसी शर्मा मुख्य किरदार में दिखे जिनकी अदाकारी ने इस पूरे गीत को और भी मोहक बनाया, राहुल के अभिनय और मांसी के घघरी लुक ने तो दिल ही जीत लिया, किशन की गायिकी और दोनों कलाकारों के परफॉर्मेंस ने दर्शकों को यह गीत आखिरी तक देखने पर मजबूर किया.

यह भी पढ़ें: हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुआ ठेट पहाड़न गीत, पन्नू ने बिखेरे जलवे…….

खूबसूरत लोकेशन में फिल्माए गए इस गीत का फिल्मांकन किशन महिपाल, विकास कोटनाला, भारत शाह ने किया है, अरविंद नेगी ने अपनी कोरियोग्राफी से इस गीत को और भी आकर्षित बनाया है, इसे प्रोड्यूस श्रीकांत नौटियाल ने किया है, वहीं संपादन और डायरेक्शन की जिम्मेदारी भी किशन महिपाल द्वारा ही संभाली गई है.

यहां देखें पूरा गीत: 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें

Exit mobile version