आखिरकार लोकगायक किशन महिपाल (kishan mahipal )के नए गीत घुघुती पार्ट -2 का वीडियो आज सुबह यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुका है, बंसत का स्वागत करते हुए पहाड़ की नारियों का दर्द व्यक्त करता यह गीत एक बार फिर हिट साबित होने जा रहा है l
यह भी पढ़े : क्या आपने सुनी है उत्तराखंड के इन मशहूर वाद्य यंत्रों की धुन,पढ़ें खास रिपोर्ट
जी हां फोक और फ्यूजन की अच्छी समझ रखने वाले उत्तराखंड के लोकगायक किशन महिपाल (kishan mahipal ) के सुपरहिट गीत ‘किंगारी का छाला घुघुती‘ का पार्ट 2 रिलीज हो गया है जिसका वीडियों किशन महिपाल ने आज सुबह ही अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले दर्शकों के बीच साझा किया है और रिलीजिंग के बाद से ही गीत पहले की भातिं दर्शकों को लुभा रहा है साथ ही बता दें की ‘घुघुती’ पार्ट 2 के शानदार लिरिक्स अनिल रतूड़ी (Anil Raturi ) के द्वारा लिखें गए है जबकि गीत में झूमा देने वाले रंजीत सिंह Ranjeet Singh के संगीत में Gaurav Rajput और Goldy की बेहतरीन रिधम सुनने को मिली है l
यह भी पढ़े : उत्तराखंड की Chori Chandra ने तोड़ डाले रिकॉर्ड, पॉपुलैरिटी में अच्छे- अच्छों को छोड़ा पीछे
वही अगर ‘घुघुती’ पार्ट 2 के वीडियों की बात करें तो यह वीडियों भी लोक संस्कृति को संरक्षित करते हुए बनाया गया है जिसमें पहाड़ के हर सुख दुःख को एक माला में एक साथ पिरो कर इस वीडियों के माध्यम से रिलीज किया गया है जिसमें उत्तराखंड के युवा कलाकार Sohan Chauhan, Shubh Chandra, व Bharat Shah के साथ युवा अभिनेत्री Shivani Bhandari और Ayushi Juyal के एक्ट के साथ – साथ बाल कलाकार Love Juyal का मनमोह लेने वाला अभिनय देखने को मिला है l
यह भी पढ़े : अनुराग ने बताई अपनी दर्द भरी कहानी, सुन गदगद हुआ मन
वैसे तो उत्तराखंड संगीत जगत में चैत के महीने और घुघुती पर कई गीत बने हैं,लेकिन जो गीत सबके मन के भावों को एक साथ उजागर कर सके वो गीत वर्ष 2011 में ‘किंगारी का छाला घुघुती‘ के अलावा आज तक सुनने को नहीं मिला था जो कि उस वक्त उत्तराखंड संगीत जगत का हिट सॉन्ग बन चूका था और आज ये गीत 12 मिलियन से अधिक व्यूज बटोर चुका है । उत्तराखंडियों के मन में बसे इस गीत के पार्ट 2 की डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही थी जिसको देखते हुए किशन ने अपने चाहने वालों के लिए गीत ‘घुघुती’ का पार्ट – 2 तैयार किया और आज उनके सामने पेश भी कर दिया l
यहां ले गीत का स्वाद –
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।