लोकगायक किशन महिपाल जल्द अपना नया गीत पिंडर का छाला पाणी न जा रिलीज़ करने की तैयारी में हैं,सोशल साइट्स पर पोस्टर आउट होने के साथ ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ने लगी है।
आपकी उत्सुकता को देखते हुए आपको बता दें कि यह गीत आर्यन फिल्म्स के माध्यम से रिलीज़ होगा,गीत का संकलन डॉ नन्द किशोर हटवाल ने किया है,गीत में संगीत ईशान डोभाल का है।
जरूर पढ़ें : किशना की ‘जय देवी नंदुला’ में सुनिए मां नंदा के जन्म से राजजात तक की कहानी !
उत्तराखण्ड संगीत जगत का अबतक का सबसे सुपरहिट गीत फ्योंलडिया इसी जोड़ी ने दिया है, एक बार फिर सबकी नजरें इस जोड़ी की तरफ हैं,किशन महिपाल ने गीत का पोस्टर जारी करते हुए लिखा है,Coming soon Folk with fusion तो जरूर कुछ खास होने वाला है यह गीत।
हाल ही में किशन महिपाल और गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी की जुगलबंदी में ‘बाडूली’ गीत काफी लोकप्रिय हुआ है। ओ स्याळी के बाद किशन महिपाल किसी फोक सॉन्ग को आवाज दे रहे हैं जो कि 8 महीने पहले रिलीज़ हुआ था,हालाँकि इस बीच किशना की जय देवी नन्दूला,और पलायन की स्थिति को बयां करता गीत सांंख्यों बिटी गीत जरूर रिलीज़ हुए हैं।
जरूर पढ़ें : लोकगायिका मीना राणा का बद्रीनारायण भजन रिलीज़ ! बद्री नारायण बोल रे मनखी !
किशन महिपाल अब इतने समय बाद फ़ोक और फ्यूजन का तालमेल लेकर आ रहे हैं तो जरूर कुछ खास होगा।
Hillywood News
Rakesh Dhirwan
उत्तराखण्ड संगीत जगत की हर अपडेट सबसे पहले हिलीवुड न्यूज़ पर। तब तक आप किशन महिपाल के इस गीत का आनंद लें।