किशन महिपाल फिर धमाल मचाने को तैयार, नए गीत का टीजर हुआ रिलीज

0
408
किश्न महिपाल फिर धमाल मचाने को तैयार, नए गीत का टीजर हुआ रिलीज

हिमाद्री फिल्म्स से आने वाले गीत ‘बंदोला बांद’ का फस्ट लुक जारी कर दिया गया है, इस गाने को उत्तराखंड के चर्चित लोकगायक किशन महिपाल ने गाया है, गीत के टीजर को लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.

यह भी पढ़ें: ढोल दमों की थाप पर नाच रहा है सारा पहाड़, गीत के बोल हो रहें वायरल

पहाड़ की खूबसूरती यहां की संस्कृति और विरासत को हर बारी अपने गीतों के माध्यम से जोड़े रखने वाले Kishan Mahipal एक बार फिर अपने नए गीत के साथ अपने प्रशंसकों का दिल जितने के लिए तैयार हैं, उनके आगामी गीत का टीजर रिलीज कर दिया गया है, पोस्टर रिलीजिंग के बाद अब इसके टीजर ने लोगों के बीच हुलास का माहौल बना दिया है.

यह भी पढ़ें: कमाई के मामले में उत्तराखंड की उर्वशी रौतेला ने कई बड़ी हस्तियों को पछाड़ा, जानिए इनकी कमाई 

जारी टीजर में Varun Rawat और Aisha Bisht की जोड़ी को दिखाया गया है इसी के साथ वीडियो में उत्तराखंड के मनोहर द्श्य भी आपको देखने को मिलेंगे, जो कि किशन महिपाल के हर गीत की खासियत होती है, उनके अधिकतर गीतों में आपको पहाड़ की खूबसूरती देखने को मिलेगी, डीजे पैटर्न की इस दौड़ में किशन के गीत किसी सुकून से कम नहीं होते, और यहीं वजह है कि दर्शकों को उनके गीतों का बेसब्री से इंतजार रहता है.

यह भी पढ़ें: संजय भंडारी का ‘स्याली सिलोरा’ वीडियो गीत रिलीज, दर्शकों को खूब आ रहा पसंद

Bandola Band गीत को Bobby Chaudhry ने लिखा है, किशन महिपाल, विकास कोटनाला और भरत शाह ने इसका जबरदस्त फिल्मांकन किया है,  इसी के साथ डायरेक्शन और संपादन की जिम्मेदारी किशन महिपाल के कंधों में रही वा प्रोड्यूस प्रकाश मिश्रा एवं नीलिमा मिश्रा द्वारा किया गया है, टीजर रिलीज होने के बाद से ही लोगों के बीच इसे लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई है, यह गीत 22 अक्टूबर को आप लोगों के बीच होगा तब तक आपको थोड़ा इंतजार करना होगा

यहां देखें गीत की एक झलक:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।