किशन महिपाल बना रहे हैं घुघुति पार्ट 2,सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें।

0

उत्तराखंड के लोकगायक किशन महिपाल ने बीते दिन एक फेसबुक पोस्ट से अपने प्रशंसकों को खुशखबरी दी है,पोस्ट में किशन लिखते हैं कि घुघुति गीत को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि 2011 से अब तक हर स्टेज शो पर श्रोता किंगरी का छाला घुघुती बार बार सुनना चाहते हैं अब भले अपने चाहने वालों की बात को कैसे टाला जाए और कितनी बार ये गीत सुनाया जाए तो सबकी फरमाइश पर घुघुती 2 बनकर तैयार है और रिलीज़ की भी तैयारी जोरों शोरों पर है।

kishan-mahipal-is-making-ghughuti-part-2-the-social-media-post-increased-the-heartbeat-of-the-fans

पढ़ें यह खबर: अपनी आवाज़ से दिल चुराने आए अमित, मुण्ड गागर रिलीज़ होते ही वायरल।

फोक और फ्यूजन की अच्छी समझ रखने वाले किशन महिपाल के वैसे तो कई गीत श्रोताओं के दिलों में बसे हैं लेकिन जब तक किंगारी का छाला होए होए पांगरी का डाला होए होए ना हो जाए तब तक डीजे वाले भैजी को छुट्टी मिलती ही नहीं है,इस गीत ने यूट्यूब पर भले ही जितने व्यूज कमाए हों लेकिन किशन महिपाल के करियर में इस गीत ने अपनी छाप छोड़ी है।

पढ़ें यह खबर: चैत का महीना और मायके की खुद,रुला देते हैं ये खुदेड़ गीत।

वर्ष 2011 में किशन की ‘ए जाणु रे’ एल्बम आई थी,घुगुति गीत भी इसी एल्बम में था,ये एल्बम काफी सुपरहिट रही,किशन के संगीत करियर में फ्योंलडिया काफी देर बाद आई लेकिन घुघुती ने उन्हें काफी प्रसिद्धि दिलाई,आज ये गीत 11 मिलियन से अधिक व्यूज बटोर चुका है।जबसे किशन ने अपनी  पोस्ट में इस नए गीत का जिक्र किया है तबसे उनके प्रशंसक काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं लेकिन हिलीवुड न्यूज़ के होते कहीं और जाने की जरुरत नहीं है ज्यादा लम्बा इंतजार आपको नहीं करना पड़ेगा बस एक हफ्ते के बाद यानि 22 मार्च की तारीख नोट कर लीजिए ये गीत किशन महिपाल ऑफिसियल चैनल से रिलीज़ होगा इस बार अनिल रतूड़ी ने गीत को लिखा है रणजीत सिंह का संगीत आपको थिरकाने वाला है।

फ़िलहाल आप घुघुती गीत का आनंद लीजिए।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version