उत्तराखंड के कोने कोने में किशन महिपाल और मीना राणा की आवाज की धूम, लिरिक्स ले गए दिल

0

उत्तराखंड को कई सुपरहिट गीत दे चुके किशन महिपाल, जिनके गीतों के बिना आज हर शादी पार्टी, हर फंक्शन अधूरा है, किशन महिपाल उन गायकों में से एक हैं जिनकी गायिकी को दर्शक लोकगीतों से लेकर डीजे पैटर्न के सभी ट्रैक में पसंद करते हैं, उनकी आवाज के लाखों दर्शकों को उनके गीतों का बेसब्री से इंतजार रहता है, समय समय पर हर टेस्ट के गीतों से किशन अपने फैंस को खुश भी करते हैं वही दशकों से दर्शकों के दिलों में राज करने वाली स्वर कोकिला मीना राणा की तो बात ही निराली है गीतों की धुन बदलने में एक बड़ा हाथ मीना राणा का रहता है जो अपनी मोहनी आवाज से हमेशा ही दर्शकों का दिल जीतती है और अब इस कड़ी में नए साल के शुभअवसर पर दोनों महानायकों की जुगलबंदी में नया गीत रिलीज हुआ है या यूं कहें कि इन नायकों ने नए साल पर अपने चाहितों को नए साल का तोहफा दिया है l जो कि बेहद ही खूबसूरत साबित हो रहा है l 

यह भी पढ़े : न्यू ईयर पर रिलीज हुआ नया लव सॉन्ग, आकाश-दीक्षा के रोमांस ने बढ़ाई गर्मी

जी हां आपको बता दें बीते दिन यानी नए साल के आगाज पर किशन महिपाल मीना राणा की मनमोहनी आवाज में नया गीतलठ्याळी’ रिलीज हुआ है जिसको किशन महिपाल ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के माधयम से दर्शकों के बीच जारी किया है l जिसने रिलीजिंग के बाद से ही इस साल के शुरुआत का नम्बर वन गीत बनने की थान ली है और लगातार व्यूज का आकड़ा बटोर रहा है l वही आपको बता दें किशन महिपाल के इस गीत के वायरल होने की कई वजहें सामने आ रही है जैसे संगीत, लिरिक्स, स्टार कास्ट, और रिद्मम जैसी कई सारी चीजें गीत को हिट साबित रही है l

यह भी पढ़े : उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाए साल का पहला दिन तो ढेर सारी खुशियों की होगी बौछार

तो चलिए आपको बता दें कि कौन कौन से व्यक्ति इन में शामिल रहें तो सबसे पहले इस गीत के शानदार लिरिक्स Ganesh Veeran के द्वारा लिखें गए है जो की बेहद खूबसूरत रहें है वही Rhytm Ranjeet Singh ने दिया जबकि गीत में मुख्य किरदार की भूमिका उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री बेहद शानदार कलाकार एक साथ नजर आए जिंहोने अपनी खूबसूरती व शालीनता का परिचय प्यार में दिया और गीत को और भी लाजवाब बनाया है l  जी हां में बात कर रही हूँ अंकित रावतरूचि रावत की शानदार जोड़ी की जो पहले भी कई गीतों में एक साथ नजर आ चुकी है और पहले भी कई दिलों में अपना दमदार अभिनय कर दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए समा चुकी है और अब इस नए  गीत ‘लठ्याळी’ में भी कुछ ऐसा ही जलबा बिखेर चुकी है l

यहां सुने गीत 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version